पुलिस ने शांति भंग के अंदेशे में दो को किया गिरफ्तार
गिरफ्तारी के दौरान उपनिरीक्षक पवन कुमार गिरी, मुख्य आरक्षी सुधाकर शर्मा, आरक्षी आशीष कुमार, विमल कुमार व प्रदीप कुमार शामिल रहे।
प्रभारी निरीक्षक नवाबगंज अरूण कुमार द्विवेदी ने बताया उक्त आरोपियों को शांति भंग के अंदेशे में पकड़ा गया है।
अभियुक्तों के खिलाफ 151/107/116 की कार्यवाही करते हुए उपजिलाधिकारी तरबगंज के यहां भेजा गया है।
अयोध्यालाइव : योगी सरकार बसें यात्रियों को अब धार्मिकता का कराएंगी अहसास https://t.co/Xqz3ppdRRH
— अयोध्यालाइव (@ayodhyalive2) December 13, 2022