पुलिस ने चोरी की घटना को अंजाम देने वाले दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर भेजा जेल
पकड़े गए अभियुक्तों के पास से चोरी का सामान बरामद
रुदौली(अयोध्या)थाना बाबाबाज़ार पुलिस ने चोरी की घटना को अंजाम देने वाले दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर उनके पास से चोरी का सामान बरामद किया है। जानकारी के अनुसार थानाध्यक्ष बाबा बाजार पुलिस टीम के साथ अपराध नियंत्रण व अपराधियों की धरपकड़ हेतु अभियान चलाजा रहे थे।
तभी मुखबिर द्दारा सूचना मिली कि बनमऊ के जंगल के पास दो संदिग्ध कहीं जाने के लिए किसी के इंतजार में खड़े हैं।सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष बाबाबाज़ार ने तत्काल उपनिरीक्षक आशीष कुमार व हेड का0 बैजनाथ यादव,सौरभ सिंह,शरद वीर सिंह व जय सिंह की टीम को मुखबिर द्दारा बताए गए स्थान पर भेजकर बनमऊ के जंगल के पास सड़क से संग्राम पुत्र रामदीन गौतम निवासी पारा पहाड़पुर थाना बाबाबाज़ार व संजय पुत्र जयराम गौतम निवासी ग्राम पारा पहाड़पुर थाना बाबाबाज़ार को गिरफ्तार कर लिया गया।
थानाध्यक्ष बाबाबाज़ार संतोष सिंह ने बताया कि दस ग्यारह की रात्रि में अज्ञात चोरो द्वारा बृजमोहन यादव पुत्र मंशाराम यादव निवासी ग्राम मीरमऊ थाना बाबा बाजार की ग्राम पारा पहाड़पुर स्थित गल्ले की दुकान से 10 बोरी गेहूं व एक अदद ठेलिया,एक अदद बैट्री,एक अदद आधार कार्ड,बैक पासबुक और शिवप्रसाद पुत्र स्व0 बाबूराम निवासी ग्राम पारा पहाड़पुर थाना बाबा बाजार की दुकान से एक अदद छोटा पम्पिंग सेट व एक अदद लोहे का ठीहा व दो अदद हथौड़ा व एक अदद आधार कार्ड व लोहे के अन्य सामान अज्ञात चोरो द्वारा रात्रि मे ताला तोड़कर चोरी कर ले गये थे।
उन्होंने बताया कि उक्त के सम्बन्ध में थाना बाबाबाज़ार में दोनो लोगों की शिकायत पर अभियोग पंजीकृत कर घटना के अनावरण हेतु टीम को गठित किया गया था।उपनिरीक्षक आशीष कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम ने दोनों अभियुक्तों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों के पास से 10 बोरी गेंहू,एक ठेलिया,एक बैटरी,एक छोटा पम्पिंग सेट,दो आधार कार्ड,एक बैंक पास बुक,लोहे का ठीहा,दो हथौड़ा व अन्य लोहे का सामान बरामद हुआ है जिसकी कुल कीमत लगभग पचास हज़ार रुपये की है।उन्होंने बताया कि गिरफ्तार किए गए दोनो अभियुक्तों को जेल भेज दिया गया है।