नवाबगंज। नवाबगंज के सब्जी मंडी से चोरी की गई मोटरसाइकिल को पुलिस ने बरामद कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पड़ाव स्थित सब्जी मंडी से अक्टूबर माह में शुगर मिल रेलवे कालोनी निवासी ओमप्रकाश यादव की बाइक चोरी हुई थी। जिस पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू की थी।
इसी क्रम में कस्बा इंचार्ज योगेश प्रताप सिंह को मुखबिर खास ने जानकारी दी कि चोरी की बाइक के साथ एक व्यक्ति कोल्ड स्टोर चौराहे पर खड़ा हुआ है। सूचना पर कोल्ड स्टोर पहुंचे कस्बा प्रभारी योगेश प्रताप सिंह ने पहलवान बीर मंदिर वाले रास्ते पर बाइक के साथ अभियुक्त को दबोच लिया ।
प्रभारी निरीक्षक नवाबगंज करुणाकर पांडेय ने कहा आरोपी को न्यायालय भेजा जा रहा है। गिरफ्तारी के दौरान मुख्य आरक्षी अखिलेश सिंह, आरक्षी उत्कर्ष राय, अखिलेश चौरसिया व रजनीश कुमार मौजूद रहे।