पुलिस ने एक महिला सहित चार शातिर चोर चोरी के माल व अवैध शस्त्र के साथ गिरफ्तार कर भेजा जेल
रुदौली(अयोध्या)रूदौली पुलिस ने एक महिला सहित चार शातिर चोर को चोरी के माल व अवैध शस्त्र के साथ गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
सूचना मिलते कोतवाल देवेंद्र सिंह ने तत्काल उपनिरीक्षक अविनाश चन्द्र चौकी प्रभारी नयागंज,उपनिरीक्षक इसहांक खान कोतवाली रूदौली,उपनिरीक्षक विनय कुमार यादव चौकी प्रभारी शुजागंज व का0 संतोष यादव,आशीष यादव,धर्मेंद्र कुमार,राहुल भारती व महिला का0 मनोरमा मौर्या की टीम को तत्काल मुखबिर द्दारा बताए गए स्थान अली पब्लिक स्कूल के निकट आम की बाग के पास दुदाधारी भेजकर शातिर चोर मोहम्मद रहमान,शोएब
For You