Advertisements




ADVERTISEMENT
बुद्ध पूर्णिमा पर पीएम मोदी जाएंगे नेपाल के लुंबिनी
पीएम मोदी 16 मई को नेपाल के लुंबिनी के दौरे पर रहेंगे। बता दें, 2014 के बाद से प्रधानमंत्री मोदी की यह पांचवीं नेपाल यात्रा होगी। वहीं बुद्ध पूर्णिमा के अवसर पर उनकी यह यात्रा ऐतिहासिक साबित होने वाली है।
दोनों देशों के रिश्ते होंगे मजबूत
उम्मीद की जा रही है कि उनके इस दौरे से दोनों देशों के रिश्तों की नई शुरुआत होने जा रही है। साथ ही दोनों देशों के संबंध पहले से और अधिक मजबूत होने की उम्मीद की जा रही है। पीएम मोदी का यह दौरा नेपाल के प्रधानमंत्री शेर बहादुर देउबा के निमंत्रण पर हो रहा है।
पीएम मोदी कई कार्यक्रमों में लेंगे हिस्सा
पीएम मोदी के लुंबिनी दौरे को लेकर व्यापक इंतजाम और तैयारियां की गई हैं। लुंबिनी में पीएम मोदी के दौरे की क्या रूपरेखा तय की गई है, इस बारे में विदेश मंत्रालय ने अपनी वेबसाइट पर प्रेस नोट जारी कर व्यापक जानकारी दी है।
जानकारी के मुताबिक लुंबिनी में प्रधानमंत्री पवित्र मायादेवी मंदिर जाकर पूजा-अर्चना करेंगे। तत्पश्चात पीएम मोदी नेपाल सरकार के तत्वावधान में लुंबिनी विकास न्यास द्वारा आयोजित बुद्ध जयंती कार्यक्रम को भी संबोधित करेंगे।
दोनों देशों के प्रधानमंत्रियों के बीच होगी द्विपक्षीय बैठक
लुंबिनी मठ क्षेत्र के भीतर अंतरराष्ट्रीय बौद्ध परिसंघ (आईबीसी), नई दिल्ली से संबंधित एक भूखंड में, प्रधानमंत्री अलग से बौद्ध संस्कृति और विरासत के लिए एक केंद्र के निर्माण के लिए “शिलान्यास” समारोह में भाग लेंगे। इसी बीच दोनों प्रधानमंत्री द्विपक्षीय बैठक भी करेंगे।
नेबरहुड फर्स्ट नीति के तहत पीएम मोदी की यह यात्रा
पीएम मोदी की यात्रा हमारी नेबरहुड फर्स्ट नीति को आगे बढ़ाने के लिए भारत और नेपाल के बीच नियमित रूप से उच्च स्तरीय आदान-प्रदान की परंपरा को जारी रखे हुए है। यह दोनों देशों के लोगों की साझा सभ्यतागत विरासत को रेखांकित करता है।
माया देवी मंदिर में होने वाले विशेष पूजा अर्चना
ज्ञात हो बुद्ध पूर्णिमा के मौके पर माया देवी मंदिर में होने वाली विशेष पूजा अर्चना में पीएम मोदी शिरकत करेंगे। इस दौरान उनके साथ नेपाल के प्रधानमंत्री शेर बहादुर देउबा भी होंगे। पीएम मोदी ने रविवार को अपनी लुंबिनी (नेपाल) यात्रा पर रवाना होने से पहले जारी वक्तव्य में कहा कि पड़ोसी देश के साथ भारत के संबंध अद्वितीय हैं। पीएम मोदी ने कहा कि उनकी यात्रा का उद्देश्य भारत-नेपाल संबंधों को और मजबूत करना है। उन्होंने कहा, “मैं नेपाल के प्रधानमंत्री शेर बहादुर देउबा के निमंत्रण पर 16 मई को लुंबिनी, नेपाल का दौरा करूंगा। मैं बुद्ध जयंती के शुभ अवसर पर मायादेवी मंदिर में पूजा-अर्चना करने के लिए उत्सुक हूं। मैं भगवान बुद्ध के पवित्र जन्म स्थान पर श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए लाखों भारतीयों के नक्शे कदम पर चलने के लिए सम्मानित महसूस कर रहा हूं।”
नेपाल के प्रधानमंत्री देउबा से फिर होगी पीएम मोदी की मुलाकात
प्रधानमंत्री ने कहा कि पिछले महीने उनकी भारत यात्रा के दौरान सार्थक चर्चा के बाद मैं फिर से प्रधानमंत्री देउबा से मिलने के लिए उत्सुक हूं। हम जलविद्युत, विकास और संपर्क सहित अनेक क्षेत्रों में सहयोग का विस्तार करने के लिए अपनी साझी समझ का निर्माण करना जारी रखेंगे।
नेपाल सरकार द्वारा आयोजित बुद्ध जयंती समारोहों में लेंगे भाग
पीएम मोदी पवित्र मायादेवी मंदिर में जाने के अलावा, लुंबिनी मठ क्षेत्र में इंडिया इंटरनेशनल सेंटर फॉर बौद्ध कल्चर एंड हेरिटेज के “शिलान्यास” समारोह में भी भाग लेंगे। वे नेपाल सरकार द्वारा आयोजित बुद्ध जयंती समारोहों में भी भाग लेंगे।
बौद्ध धर्म के लोगों का पवित्र स्थल है लुंबिनी
लुंबिनी नेपाल के भैरवाह जिले में है। यह दक्षिणा नेपाल के तराई क्षेत्र में स्थित है और बौद्ध धर्म के अनुयायियों के लिए पवित्र स्थल माना जाता है। कहते हैं कि भगवान बुद्ध का जन्म यहीं हुआ था।
लुंबिनी क्यों है प्रसिद्ध ?
लुंबिनी के जिस मंदिर में पीएम मोदी पूजा करेंगे वो भगवान बुद्ध की मां का ही मंदिर है। मां महामाया का निधन भगवान बुद्ध के जन्म के कुछ समय बाद ही हो गया था। उस वक्त भगवान बुद्ध का नाम सिद्धार्थ था। सिद्धार्थ का लालन-पालन उनकी मौसी गौतमी ने किया था। लुंबिनी बौद्ध धर्म के अनुयायियों के लिए किसी तीर्थ से कम नहीं है। लुंबिनी नेपाल के तराई क्षेत्र में कपिलवस्तु और देवदह के बीच नौतनवा स्टेशन से करीब 8 मील दूर पश्चिम में रुक्मनिदेई नामक स्थान के समीप स्थित है।
मायादेवी मंदिर यूनेस्को में शामिल
वहीं मायादेवी मंदिर यूनेस्को की विश्व धरोहरों में शामिल है। सम्राट अशोक ने इस स्थान के विकास में अहम योगदान दिया था। 1896 में इस स्थान को फिर से खोज निकाला गया। इसके पश्चात 1939 में माया देवी मंदिर का पुनर्निर्माण कराया गया। बाद में नया माया देवी मंदिर लुंबिनी डेवलपमेंट ट्रस्ट ने वर्ष 2003 में तैयार किया। माया देवी मंदिर में छठवीं से लेकर 15वीं सदी तक के कलात्मक अवशेष हैं।
नेपाल के साथ हमारे संबंध अद्वितीय
बता दें नेपाल के साथ भारत के संबंध अद्वितीय हैं। भारत और नेपाल के बीच सांस्कृतिक और लोगों से लोगों के बीच संपर्क घनिष्ठ संबंधों की स्थायी इमारत है। पीएम मोदी की इस यात्रा का उद्देश्य इन समय-सम्मानित संबंधों का जश्न मनाना और उन्हें और गहरा करना है, जो सदियों से पोषित हैं और दोनों देशों के अंतर्संबंध के लंबे इतिहास में दर्ज हैं।
https://www.ayodhyalive.com/बुद्ध-पूर्णिमा-पर-पीएम-मो/
https://go.fiverr.com/visit/?bta=412348&brand=fiverrhybrid
https://go.fiverr.com/visit/?bta=412348&brand=fiverrcpa
Share this:
- Click to share on Twitter (Opens in new window)
- Click to share on Facebook (Opens in new window)
- Click to share on Reddit (Opens in new window)
- Click to share on LinkedIn (Opens in new window)
- Click to share on Telegram (Opens in new window)
- Click to share on WhatsApp (Opens in new window)
- Click to share on Pocket (Opens in new window)
- Click to share on Tumblr (Opens in new window)
Related
Advertisements