मां कामख्या धाम चौकी परिसर में किया गया पौधरोपण
रुदौली(अयोध्या) । जया शक्ति बायो टेक्नोलॉजी प्राइवेट लिमिटेड के टीम मैनेजर पंकज कुमार यादव व सेल्स रिप्रेजेन्टेटिव मनीष कुमार यादव ने चौकी परिसर में पौधारोपण किया।लगभग एक दर्जन पेड़ लगाए गए।
पौधा रोपण के बाद जया शक्ति बायो टेक्नोलॉजी प्राइवेट लिमिटेड के टीम मैनेजर पंकज कुमार यादव व सेल्स रिप्रेजेन्टेटिव मनीष कुमार यादव ने कहा कि आज संकल्प लेते हैं की हम सभी ज्यादा नहीं तो कम से कम एक पेड़ जरूर लगायेंगे।अपने लिए न सही अपने परिवार की सुरक्षा के लिए ताकि उन्हें शुद्ध हवा ऑक्सीजन मिले।
हमारी धरती फिर से हरी-भरी नज़र आये। हमारे द्वारा लगाये गए एक-एक पेड़ का आनंद ले सके और हमें शुद्ध वातावरण मिले।वहीं टीम मैनेजर ने पत्रकारों से वार्ता करते हुए कहाः की मैं हर महीने 5,6 पौधों का रोपण करता हूँ और मैं आप सभी से बस इतना ही कहना चाहूंगा की आप सब भी कम से कम 1,2 पौधे जरूर लगाएं।
इससे हमें शुद्व वातावरण के साथ साथ धूप आदि से राहत मिलेगी।इस मौके पर चौकी प्रभारी धीरेंद्र कुमार आजाद,हेड कांस्टेबल सचिन सिंह,गार्ड श्री कृष्ण सिंह,समाजसेवी शिवकुमार सिंह,शुभम यादव व अन्य साथी मौजूद रहे।