जनता को सूचीबद्ध करके बचत खाता व ग्रामीण डाक जीवन बीमा से जोड़े : पी के सिंह
भेलसर(अयोध्या) : डाक विभाग ने पूरे मण्डल में बचत खाता सहित सुकन्या समृद्धि एवं ग्रामीण डाक जीवन बीमा का महामेला का आयोजन प्रवर अधीक्षक डाकघर अयोध्या मण्डल पी के सिंह की अध्यक्षता में किया गया।
क्षेत्र के भेलसर व रौनाही डाकघर के महामेला में श्री सिंह ने शिरकत किया और कहा कि ग्रामीण डाक जीवन बीमा एक परिवार की सुरक्षा में निर्णायक भूमिका अदा करता है ग्रामीण डाक जीवन बीमा से इंसान अपनी आवश्यकता को आसानी से पूरा कर सकता है यह ग्रामीण डाक जीवन बीमा पालिसी किसी भी बीमा कम्पनी से कम किश्त तथा अधिक बोनस भुगतान देता है इसलिए जनता को इसका सीधा लाभ मिलता है।
उन्होंने जनता से इस ग्रामीण डाक जीवन बीमा को अपनाने के लिए अपील किया और अयोध्या मण्डल के सभी डाकपालों को अपने अपने क्षेत्र के जनता को सूचीबद्ध करके बचत बैंक खाता तथा ग्रामीण डाक जीवन बीमा से जोड़ने के निर्देश भी दिए साथ ही श्री सिंह ने कहा कि बेटियों के भविष्य को सँवारने के लिए डाकपाल अपने सामाजिक दायित्व का निर्वहन करते हुए वह प्रत्येक परिवार के घर घर तथा प्राथमिक स्वास्थ केंद्र एवं निजी अस्पतालों में जाकर बेटियों के भविष्य को सवारने के लिए सुकन्या समृधि खाता खोले।जिससे सभी बेटियों को समृधि बनाया जा सके और भविष्य में वह अपनी आवश्यकता को पूरा कर सके।
इस अवसर पर डाक निरीक्षक हिमांशु शुक्ला ने बताया कि सुकन्या खाता 10 वर्ष से कम बेटियों का रु 250/- से खाता खोलकर अगली धनराशि 100/- से लेकर डेढ़ लाख तक जमा करके 21 वर्ष पर लाखों धन इकट्ठा किया जा सकता है साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि डाकघर में जीवन को सुरक्षित करने के लिए ग्रामीण डाक जीवन बीमा पालिसी चल रही है।
इस अवसर पर मुख्य विपणन अधिकारी सत्येन्द्र प्रताप सिंह,हिमांशु कनौजिया,शाखा प्रबंधक आईपीपीबी चेतन जायसवाल,निशांत त्रिपाठी,पवन कुमार गुप्ता,पी के सिंह,अंबिका प्रसाद दुबे आदि मौजूद रहे।