



अयोध्या। निर्वाचन आयोग के निर्देश पर जनपद में गठित वीडियो अवलोकन टीम में आंशिक संशोधन किया गया है। संशोधन के बाद बुधवार को जिला निर्वाचन अधिकारी ने नई सूची जारी की है। बुधवार को जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी नितीश कुमार ने बताया कि प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी के निर्देशानुसार वीडियो अवलोकन टीम का गठन किया गया था जिसमें आंशिक संशोधन किया गया है। संशोधन के बाद विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र 271रूदौली में अनीता कुमारी उप निबन्धक रूदौली मो.8303111083 के साथ उप निबन्धक रूदौली कार्यालय के दो लिपिक, विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र 273-मिल्कीपुर (अजा) में संजय कुमार यादव, उप निबन्धक मिल्कीपुर मो.8565936358 के साथ उप निबन्धक मिल्कीपुर कार्यालय के दो लिपिक, विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र 274-बीकापुर में राहुल सिंह उप निबन्धक सोहावल मो.8318864192 के साथ उप निबन्धक सोहावल कार्यालय के दो लिपिक, विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र 275-अयोध्या में शशि भूषण सिंह उप निबन्धक सदर मो.9936619394 के साथ उप निबन्धक सदर कार्यालय के दो लिपिक तथा विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र 276-गोशाईगंज में रविशंकर प्रबन्धक, बैंक आफ बड़ौदा, सहादतगंज अयोध्या मो.9886206406 के साथ उप निबन्धक बीकापुर कार्यालय के दो लिपिक को वीडियो अवलोकन टीम में रखा गया है। जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि उपरोक्त वीडियो अवलोकन टीम द्वारा निर्वाचन प्रचार-प्रसार आदि से सम्बंधित व्यय की वीडियोग्राफी देखकर सूचना आयोग के निर्धारित प्रारूप पर की गयी वीडियोग्राफी की सीडी रिटर्निंग आफिसर एवं व्यय लेखा हेतु नियुक्त नोडल/सहायक नोडल अधिकारी व्यय अनुवीक्षण सेल को उपलब्ध कराया जाना है। यह आदेश अग्रिम आदेशो तक प्रभावी रहेगा।
Related
