ऐश्प्रा जेम्स एंड ज्वैल्स में आयोजित हुई चित्रकला प्रतियोगिता
अयोध्या। ऐश्प्रा जेम्स एंड ज्वैल्स अयोध्या की ओर से शुक्रवार 26 जनवरी को 75वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें बच्चों ने बढ़चढ़ कर भाग लिया।
चित्रकला की थीम देशभक्ति पर आधारित थी जिसमें बच्चों ने विभिन्न तरह के चित्र उकेर कर अपनी कला का प्रदर्शन किया। शोरूम पर आयोजित प्रतियोगिता में प्रेक्षा प्रथम, एंजेल द्वितीय, एवं तनिष्का तृतीय स्थान पर रहीं जिनको उपहार देकर पुरुस्कृत किया गया एवं सभी बच्चों को प्रशस्ति पत्र देकर उनका उत्साहवर्धन किया गया।
स्टोर मैनेजर राहुल लोहानी ने बताया की आने वाले समय में अनेक अवसरों पर इस तरह की प्रतियोगिताओं का आयोजन ऐश्प्रा में होता रहेगा।