वाल्मीकि टाइगर रिजर्व के जंगल में आग का तांडव ,वन्यजीव खतरे में
कुशीनगर । कुशीनगर जनपद से सटे विहार के वाल्मीकि टाइगर रिजर्व के जंगल में आग लगने ,वन्यजीव को जान पर बन ,आयी ,जैव विविधता के लिए जरूरी ,बृक्ष व जीव जन्तुओं पर खतरा उत्पन्न हो गया है ,पछुआ हवा में आग तेजी से फैल रहा है।
कुशीनगर जनपद से विहार में 890 वर्ग किलोमीटर में फैला है वाल्मीकि टाइगर रिजर्व का जंगल इसमें बाघ ,तेंदुआ ,भालू,हिरण ,सहित तमाम प्रकार के जानवर निवास करते हैं। इसके साथ ही सैकड़ों प्रकार के पक्षी व कीट पतंग तथा अजगर आदि विचरण करते हैं। गर्मी के दिनों में अक्सर अराजक तत्व जंगल में आग लगा देते हैं ।
इसी तरह बुधवार को भी जंगल के मदनपुर वन क्षेत्र के कक्ष संख्या 9 के बड़े हिस्से में आग का तांडव जारी है ,उंची लपटो को वजह से कुशीनगर से विहार को जोड़ने वाली कसया -छपुआ एन पर लोगो को आने जाने में रूकावट पैदा हो गयी है।
इसके साथ ही बगहा -वाल्मीकि नगर (नेपाल वार्डर )तक जाने वाली मुख्य पथ पर आवागमन प्रभावित हुआ है।वन विभाग के फायर फाइटर आग बुझाने में जुटे हुए हैं ,परंतु संसाधन के अभाव में लाचार दिख रहे हैं।खबर लिखे जाने तक आग पर पूरी तरह काबू नहीं पाया जा सका है।