



बीएचयू : काशी हिंदू विश्वविद्यालय राष्ट्रीय सेवा योजना और स्वीप कार्यालय वाराणसी के संयुक्त तत्वावधान में “मतदान एवं युवा सहभागिता” विषयक एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन आज आयोजित किया गया।कार्यशाला का उद्घाटन भारत सरकार युवा कार्यक्रम खेल मंत्रालय राष्ट्रीय सेवा योजना क्षेत्रीय निदेशालय लखनऊ के निदेशक डॉ अशोक श्रोति ने किया ।मुख्य वक्ता के रूप में अंतरराष्ट्रीय एथलीट और वाराणसी की स्वीप आइकॉन डॉ नीलू मिश्रा ने मतदान के विविध पक्षों पर जानकारी दी । इस अवसर पर उन्होंने सोशल मीडिया और विभिन्न सॉफ्टवेयर के बारे में विस्तृत जानकारी दी ।
इस अवसर पर ललितपुर के नोडल अधिकारी डॉ ओ पी चौधरी और दतिया की नोडल अधिकारी डॉ प्रीति निगम ने मतदान जागरूकता के विविध पक्षों पर प्रकाश डाला ।इस अवसर पर छात्र प्रतिनिधि के रूप में सुश्री स्वर्णिमा सिंह, प्रियांशु सिंह पूर्णिमा गोंड, श्री राहुल राज अर्जुन और रतिकेश पूर्णोदय ने युवाओं को संबोधित किया।इस अवसर पर आयोजित “मतदान एवं युवा दायित्व” विषयक प्रश्नोत्तरी में डीएवी कॉलेज के रतिकेश पूर्णोदय को प्रथम, वसंत कन्या महाविद्यालय की सुश्री कनक मौर्या को द्वितीय और वसंत कन्या महाविद्यालय की ही सुश्री प्रियांशी को तृतीय स्थान से पुरस्कृत किया गया ।

श्री अंशु राज ने क्विज मास्टर के रूप में प्रश्नोत्तरी का संचालन किया ।आरंभ में अतिथियों का स्वागत और विषय के उस्थापना राष्ट्रीय सेवा योजना काशी हिंदू विश्वविद्यालय के कार्यक्रम समन्वयक डॉ बाला लखेंद्र ने किया।कल “स्वच्छ और निडर मतदान हेतु युवा योगदान” विषयक भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है।कार्यक्रम समन्वयक डॉ बाला लखेंद्र ने बताया की मतदाता जागरूकता हेतु राज्य चुनाव आयोग ने पोस्टर प्रतियोगिता, गीत लेखन प्रतियोगिता और नारा लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया है जिस हेतु कई पुरस्कार दिए जाने की घोषणा की गई है ।विस्तृत जानकारी के लिए प्रतिभागी राज्य चुनाव आयोग के वेबसाइट पर लॉगइन कर सकते हैं।
Share this:
- Click to share on Twitter (Opens in new window)
- Click to share on Facebook (Opens in new window)
- Click to share on Reddit (Opens in new window)
- Click to share on LinkedIn (Opens in new window)
- Click to share on Telegram (Opens in new window)
- Click to share on WhatsApp (Opens in new window)
- Click to share on Pocket (Opens in new window)
- Click to share on Tumblr (Opens in new window)
Related
