



गोरखपुर विश्वविद्यालय में विश्व रक्तदाता दिवस के अवसर पर रक्तदान शिविर और क्विज कंपटीशन का किया गया आयोजन
गोरखपुर : विश्वविद्यालय गोरखपुर राष्ट्रीय सेवा योजना के तत्वावधान में आज दिनांक 14 जून 2022 को प्रातः 10:00 बजे राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यालय परिसर में विश्व रक्तदाता दिवस के अवसर पर रक्तदान शिविर और क्विज कंपटीशन का आयोजन ब्लड बैंक जिला चिकित्सालय गोरखपुर के सहयोग से किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रोफेसर शोभा गौड़ अधिष्ठाता शिक्षा संकाय ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
उन्होंने कहा कि रक्तदान महादान है क्योंकि आप के एक यूनिट ब्लड से किसी असहाय तथा जरूरतमंद की जीवन की रक्षा हो सकती है। हम नौजवानों को रक्तदान हेतु समाज के लोगों को प्रेरित करते हुए आगे आना होगा। कार्यक्रम समन्वयक डॉ केशव सिंह ने कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयं सेवकों की समाजोपयोगी भूमिका सराहनीय है हमारे स्वयंसेवक रक्तदान हेतु समाज के लोगों को गांव गांव जाकर जागरूक करते रहेंगे , ऐसी हमारी संकल्पना है।

NEP के विभिन्न आयामों पर विमर्श आज से डी डी यू में आयोजित हो रहें हैं ऑनलाइन कार्यक्रम https://t.co/yIl1x5G0hf
— अयोध्यालाइव (@ayodhyalive2) June 14, 2022
कार्यक्रम संयोजक डॉ मीतू सिंह ने कहा कि ‘विश्व रक्तदाता दिवस’ के अवसर पर रक्तदान शिविर लगाने का हमारा मुख्य उद्देश्य है राष्ट्रीय सेवा योजना के वालंटियर को रक्तदान के महत्व और उपयोगिता से परिचित कराना और अधिक से अधिक संख्या में आगे बढ़कर के रक्तदान करने के लिए के जागरूक करना। ‘क्विज कंपटीशन’ के माध्यम से रक्तदान संबंधी भ्रांतियों को दूर करने के प्रयास किया गया तथा रक्तदान करने से होने लाभों से परिचित कराया गया ।
जिला अस्पताल ब्लड बैंक इंचार्ज डॉ एस के यादव ने वॉलिंटियर्स को रक्तदान जैसे महापर्व में भाग लेने के लिए शपथ दिलाया उन्हें रक्तदान से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारियां प्रदान की। साथ ही क्विज कंपटीशन में प्रतिभाग किए हुए प्रतिभागियों को प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त क्रमशः संजना गुप्ता,आदर्श जायसवाल, रविंद्र राय को प्रमाण पत्र और मोमेंटम दे कर कार्यक्रम संयोजक डॉ मीतू सिंह और डॉक्टर एस के यादव के द्वारा पुरस्कृत किया गया।
योग भारत की अमूल्य धरोहरः प्रो अजय प्रताप सिंह https://t.co/093YSRTraq
— अयोध्यालाइव (@ayodhyalive2) June 14, 2022
रक्तदान शिविर में प्रोफ़ेसर विजय चहल ने अपना एक यूनिट रक्त देकर के सभी शिक्षकों को जागरूक किया और एक आदर्श प्रस्तुत करते हुए शिक्षकों को भी रक्तदान करने के लिए संदेश दिया। एनएसएस वालंटियर में ईश्वर कुमार ,अनूप कुमार, विजय लाल, आदर्श जायसवाल, निलेश कुमार,धर्मवीर, अंकित कुमार, विकास कुमार वर्मा, चंदन यादव, मंजेश कुमार,विकास ने अपना एक यूनिट रक्त देकर समाज सेवा और सद्भावना का संदेश देते हुए अन्य लोगों को रक्तदान करने के लिए आदर्श प्रस्तुत किया।
इस कार्यक्रम में कार्यक्रम अधिकारी डॉ अमित उपाध्याय डॉ दुर्गेश पाल, डॉक्टर कृपामणि मिश्रा के साथ-साथ राजू मौर्या, बालेंद्र यादव, विनीत, राष्ट्रीय सेवायोजन के वालंटियर और छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।
https://www.voiceofayodhya.com/
https://go.fiverr.com/visit/?bta=412348&brand=fiverrcpa
https://amzn.to/38AZjdT
ADVERTISEMENT
Share this:
- Click to share on Twitter (Opens in new window)
- Click to share on Facebook (Opens in new window)
- Click to share on Reddit (Opens in new window)
- Click to share on LinkedIn (Opens in new window)
- Click to share on Telegram (Opens in new window)
- Click to share on WhatsApp (Opens in new window)
- Click to share on Pocket (Opens in new window)
- Click to share on Tumblr (Opens in new window)
Related
Advertisements
