कुंए में मिट्टी धंसने से एक श्रमिक की मौत,एक की हालत गंभीर
बोरिंग ठीक करने कच्चे कुंए में उतरे थे दोनों श्रमिक,कुंए की दीवार गिरने से हुआ हादसा
रुदौली : अयोध्या श्रमिक दिवस पर मवई थाना क्षेत्र के लोहरास पुरवा मजरे पारा पहाड़पुर गांव में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है।इस गांव में रविवार को कुएं में बोरिंग ठीक करने उतरे दो मजदूर मिट्टी खिसकने से उसके मलबे में दब गए।
इस हादसे में एक श्रमिक की दर्दनाक मौत हो गई।जबकि दूसरा श्रमिक गंभीर रूप से घायल हो गया।जिसे तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खैरनपुर लेे जाया गया।इस घटना के बाद दोनों मजदूरों के घरों में कोहराम मच गया।
जानकारी के मुताबिक क्षेत्र के लोहरास पुरवा गांव में रविवार की सुबह नन्हू पुत्र अयूब की ट्यूबवेल के कच्चे कुंए में तैय्यब अली(50) पुत्र उस्मान अली व फिरोज़ पुत्र निजामुद्दीन (35) बोरिंग ठीक करने उतरे थे।बोरिंग की मरम्मत के दौरान ही कुंए की दीवार अचानक दोनों श्रमिकों के ऊपर भरभरा ढह गई।जिसके मलबे में दोनों मजदूर दब गए।
चीख पुकार सुनकर अाए ग्रामीणों ने घटना की सूचना तत्काल पीआरवी व बाबा बाजार चौकी पुलिस को दी।सूचना मिलते ही बाबा बाजार चौकी प्रभारी मनोज कुमार व पीआरवी 0927 की टीम ने मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों की मदद से रेस्क्यू आपरेशन शुरू किया।,काफी मशक्कत के बाद दोनों मजदूरों को कुंए से बाहर निकाला गया। और गंभीरावस्था में सीएचसी खैरनपुर पहुंचाया गया।
जहां डाक्टरों ने तैयब अली को मृत घोषित कर दिया।घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे सीओ रुदौली सुरेन्द्र तिवारी व मवई के थाना प्रभारी नीरज सिंह ने घटना कि जांच पड़ताल कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजवाया। मृतक तैय्यब अली के तीन बेटे व दो बेटियां है। मृतक दैनिक मजदूरी कर परिवार की आजीविका चला रहा था।
https://www.ayodhyalive.com/कुंए-में-मिट्टी-धंसने-से-ए/
अयोध्यालाइव समाचार youtube चैनल को subscribe करें
https://www.youtube.com/channel/UCs8PPJM3SmMZdIMQ6pg4e1Q?sub_confirmation=1