



रुदौली(अयोध्या)वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शैलेश कुमार पाण्डेय के निर्देशन में चलाये जा रहे विशेष अभियान जिसमें विधानसभा चुनाव में शांति व्यवस्था व अपराध एवं अपराधियों पर रोकथाम के लिए क्षेत्राधिकारी रूदौली सुरेन्द्र प्रताप तिवारी के कुशल पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक श्री नीरज सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा चलाए जा रहे सघन चैकिंग अभियान के दौरान मवई थानाध्यक्ष नीरज सिंह को शुक्रवार को मुखबिर द्दारा सूचना मिली कि एक संदिग्ध व्यक्ति कहीं जाने के लिए पिकप के साथ खड़ा है।सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष ने तत्काल मुखबिर द्दारा बताए गए स्थान पर उपनिरीक्षक मनोज कुमार बाबा बाजार व उपनिरीक्षक कर्मबीर सिंह व का0 शरद सिंह,सुनील कुमार के नेतृत्व पुलिस टीम भेजा।मुखबिर द्दारा बताए गए स्थान रेछघाट बैरियर ग्राम रेछ पहुंचकर आरोपी निखिल प्रताप सिंह पुत्र संजय प्रताप सिंह निवासी मुक़रिमपुर थाना बेलघाट जिला गोरखपुर को मवई थाना क्षेत्र के मवई चौराहा से चोरी हुई मैक्स पिकअप व एक अदद 312 बोर तमंचा व कारतूस के साथ गिरफ्तार कर लिया। थानाध्यक्ष मवई नीरज सिंह ने बताया कि माह जनवरी में मवई चैराहा निवासी शिव कुमार पाल अपने घर के सामने रात्रि में यूपी 41 टी 2445 पिकपप को खड़ी करके अपने घर सोने के लिए चले गए थे तभी से यह आरोपी पिकअप को चुरा कर फरार चल रहा था जिसका मवई थाना में अभियोग 36/22 धारा 379/411 पंजीकृत कर पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी थी और पुलिस टीम को शुक्रवार को आरोपी को गिरफ्तार करने में बड़ी सफलता प्राप्त की।आरोपी को जेल भेज दिया गया।उन्होंने बताया कि पकड़े गए आरोपी पर कई आपराधिक मुकदमें दर्ज हैं।
Related
