Friday, March 29, 2024
spot_img

मुठभेड़ में पुलिस से बाइक व रायफल लूट में शामिल एक गिरफ्तार

56 / 100

मुठभेड़ में पुलिस से बाइक व रायफल लूट में शामिल एक गिरफ्तार

आरोपी के साथ एक पुलिसकर्मी भी घायल, अँधेरा का फायदा उठा दो हुए फरार

हैदरगंज/जाना बाजार( अयोध्या) । हत्याकांड में पीडि़त परिवार की सुरक्षा में तैनात आरक्षी से असलहा दिखाकर उसकी बाइक और सरकारी इंसास रायफल लूट में शामिल एक युवक को पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान गिफ्तार किया है। मुठभेड़ में गोली लगने से आरोपी और टीम में शामिल एक आरक्षी घायल हुआ है, जिसको उपचार के लिए भर्ती कराया गया है। हलांकि अँधेरे का फायदा उठा पुलिस की घेराबंदी तोड़ दो युवक मौके से फरार होने में सफल रहे। पुलिस ने लूटी गई बाइक,पीडि़त आरक्षी के कागजात और रायफल का कारतूस समेत रिवाल्वर व कारतूस बरामद किया है। लूटी गई रायफल झाडिय़ों से पहले ही बरामद हो गई थी।
एसएसपी शैलेश कुमार पांडेय ने बताया कि आरक्षी भाष्कर के साथ हुई लूट की वारदात में शामिल आरोपियों के साथ स्वाट और पुलिस की संयुक्त टीम के साथ रात में मुठभेड़ हुई। गोलीबारी में 25 वर्षीय आकाश दुबे निवासी शिला का पुरवा थाना हैदरगंज दोनों पैरों में और कांस्टेबल कृष्ण कुमार यादव के बाएं हाथ तथा थाना हैदरगंज के वाहन यूपी 70 एजी 3626 में गोली लगी।

पुलिस ने दोनों को उपचार के लिए भर्ती कराया और आकाश को गिरफ्तार कर लिया। हलांकि बृजेश तिवारी निवासी ग्राम गरौली थाना हैदरगंज व अमन मौर्या निवासी पटखौली थाना हैदरगंज बाइक छोडकऱ भाग निकले। गिरफ्तार आरोपी के पास से पुलिस ने एक मोटरसाइकिल, एक रिवाल्वर, 3 जिंदा व 2 खोखा कारतूस,इंसास रायफल का 5 जिंदा कारतूस,सिपाही की आईडी, पैन कार्ड आदि बरामद हुआ है।

उन्होंने बताया कि इन बदमाशों ने आरक्षी से इंसास राइफल व 20 कारतूस मय मैगजीन,पर्स जिसमें एटीएम, पैन कार्ड सहित अन्य कागजात,500 रूपये नगद तथा मोटरसाइकिल यूपी 62 बी एक्स 5038 लूट ली थी। पकड़े गए आरोपी के खिलाफ आम्र्स एक्ट और जानलेवा हमले का मुकदमा दर्ज कराया गया है तथा आरक्षी की ओर से दर्ज कराये गए डकैती, गाली-गलौच, धमकी, सरकारी कार्य में बाधा और लोक सेवक पर हमले के मामले में चलान किया गया है। एसएसपी ने बताया कि पकड़े गए आकाश दुबे के खिलाफ सुल्तानपुर के गोसाईगंज और कूरेभार थाने में लूट, जिले के गोसाईगंज थाने में आम्र्स एक्ट का मुकदमा पंजीकृत पाया गया है।

JOIN

लूट का शिकार हैदरगंज थाने पर तैनात आरक्षी भास्कर यादव बाबा उम्र लगभग 33 वर्ष जौनपुर जनपद का निवासी है जो पुलिस भर्ती से पहले एलएलबी की पढ़ाई करके वकालत करता था। इसी दौरान वर्ष 2011 में पुलिस में भर्ती हुआ, परंतु आज भी सिविल जज परीक्षा की तैयारी में लगा है।

वर्ष 2020-21 में उसने सिविल जज परीक्षा दी थी ,लेकिन क्वालीफाई नहीं कर सका। वारदात के बाद अभी भी वह दहशत में है और उसके चेहरे के हाव भाव इसकी गवाही देता नजर आया। काफी कुरेदने आरक्षी घटना के बारे में बोलने को तैयार हुआ और अपनी आपबीती बताई। दबी जुबान आरोप भी लगाया कि सहयोगी पुलिसकर्मियों ने उसे फंसाने का प्रयास भी किया।

आरक्षी ने बताया कि बदमाशों ने उसके सिर व सीने पर असलहा लगाकर उसे जमीन पर बैठने को मजबूर कर दिया और सरकारी रायफल तथा उसकी बाइक लूट कर फरार हो गए। दहशत के चलते वह बदहवाश हो गया और किसी से मदद मांगने के लिये गुहार लगाने और चिल्लाने का साहस भी नहीं जुटा पाया।

JOIN

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

For You
- FOLLOW OUR GOOGLE NEWS FEDS -spot_img
डा राम मनोहर लोहिया अवध विश्व विश्वविद्यालय अयोध्या , परीक्षा समय सारणी
spot_img

क्या राहुल गांधी की संसद सदस्यता रद्द होने से कांग्रेस को फायदा हो सकता है?

View Results

Loading ... Loading ...
Latest news
प्रभु श्रीरामलला सरकार के शुभ श्रृंगार के अलौकिक दर्शन का लाभ उठाएं राम कथा सुखदाई साधों, राम कथा सुखदाई……. दीपोत्सव 2022 श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने फोटो के साथ बताई राम मंदिर निर्माण की स्थिति