



अयोध्या। जनपद में विधानसभा समर के पंचम चरण के चुनाव के तहत नामांकन के दूसरे दिन किसी भी विधानसभा क्षेत्र में किसी भी प्रत्याशी ने नामांकन दाखिल नही किया,लेकिन प्रमुख दलों समेत अन्य की ओर से कुल 45 नामांकन फार्म लिये गये। बीकापुर और रुदौली से सपा का टिकट तय न होने के चलते दावेदार दल के नाम से पर्चा खरीद रहे हैं। बुधवार को जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी नितीश कुमार ने बताया कि नाम निर्देशन के दूसरे दिन सभी रिटर्निंग अधिकारी अपने अपने कक्ष में पूर्वान्हन 11 बजे से अपरान्ह 3 बजे तक स्टाफ के साथ मौजूद रहे, लेकिन किसी भी विधानसभा से कोई प्रत्याशी नामांकन दाखिल करने नहीं आया,दूसरे दिन भी केवल नामांकन प्रपत्रों की बिक्री की गई। 271 रूदौली विधानसभा में रिटर्निंग आफिसर स्वप्निल कुमार यादव ने बसपा की ओर से एहसान मोहम्मद अली, कांग्रेस से रंजीत सिंह, समाजवादी पार्टी से मो आरिफ,जयप्रकाश यादव व अब्बास अली जैदी सहित 12 प्रत्याशियों को, 273 मिल्कीपुर (अजा) विधानसभा में रिटर्निंग आफिसर दिग्विजय प्रताप सिंह ने कुल चार लोगों को, 274 बीकापुर विधानसभा में रिटर्निंग आफिसर अनुराग प्रसाद ने भाजपा के अमित सिंह चौहान, सपा के जयप्रकाश यादव,बसपा के सुनील,कांग्रेस के अखिलेश यादव, दिनेश कुमार व सोनम यादव सहित 17 प्रत्याशियों को,275 अयोध्या विधानसभा में रिटर्निंग आफिसर राम कुमार शुक्ला ने बसपा से रवि प्रकाश मौर्य, सपा से संजीत सिंह, कांग्रेस से राम नरेश मौर्या सहित 09 प्रत्याशियों को और 276 गोसाईगंज विधानसभा में रिटर्निंग आफिसर संदीप कुमार श्रीवास्तव ने 03 प्रत्याशियों तथा उनके प्रतिनिधियों को कुल 45 नामांकन फार्म दिया है। नामांकन प्रक्रिया की कार्यवाही कड़ी पुलिस सुरक्षा एवं सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में की जा रही है।
Related
