Thursday, March 30, 2023

डीएम द्वारा शिक्षक दिवस के अवसर पर शिक्षक/शिक्षिकाओं को स्मृति चिह्न, शाल व प्रमाण पत्र देकर किया गया सम्मानित

डीएम द्वारा शिक्षक दिवस के अवसर पर शिक्षक/शिक्षिकाओं को स्मृति चिह्न, शाल व प्रमाण पत्र देकर किया गया सम्मानित

सुल्तानपुर । शिक्षक दिवस के अवसर पर शिक्षक सम्मान समारोह विकास भवन के प्रेरणा सभागार में आयोजित किया गया। शिक्षक सम्मान समारोह में जिलाधिकारी रवीश गुप्ता द्वारा मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण व दीप प्रज्ज्वलन कर शुभारम्भ किया गया। राज्य अध्यापक पुरस्कार-2021 में चयनित प्रा.वि. भरसारे, भदैंया की शिक्षिका वंदना यादव को स्मृति चिह्न, शाल व प्रमाण पत्र देकर जिलाधिकारी द्वारा सम्मानित किया गया। जिलाधिकारी ने कहा कि शिक्षक पुरस्कार एक सम्मान मात्र ही नहीं है बल्कि एक जिम्मेदारी भी है। उन्होंने शिक्षकों से आह्वान किया कि विद्यालय से आत्मीय जुड़ाव रखते हुए बच्चों को बेहतर शिक्षा प्रदान करें। जिलाधिकारी ने कहा कि समुदाय विद्यालय के विकास में भागीदार हो, इसके लिए समुदाय के साथ नियमित बैठक व सम्पर्क जरुरी है। इस अवसर पर उत्कृष्ट कार्य कर रहे प्रत्येक ब्लाक के एक-एक शिक्षकों को सम्मानित करते हुए जिलाधिकारी ने सभी शिक्षकों को शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएँ दी। जिला विद्यालय निरीक्षक सत्येन्द्र कुमार ने डॉ0 सर्वपल्ली राधाकृष्णन के व्यक्तित्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि बेसिक शिक्षा बच्चों के बुनियाद का निर्माण करती है, इसलिए सभी बच्चों में निर्धारित दक्षता विकसित करने हेतु अपने शिक्षण विधा में कहानी, खेल व गतिविधि को शामिल करना चाहिए। शिक्षक सम्मान समारोह की आयोजक जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी दीपिका चतुर्वेदी ने सभी शिक्षकों को शिक्षक दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि शिक्षक ही अपने विद्यालयों में देश के भविष्य का निर्माण करते हैं। इसके लिए उन्होंने कहा कि बच्चों से भावनात्मक जुड़ाव रखते हुए हमें एक - एक बच्चे के भविष्य को संवारना है। उन्होंने बताया कि डा. राधाकृष्णन सदैव यह कहते रहे कि एक अच्छा शिक्षक वही है जो जीवन भर विद्यार्थी बना रहता है अर्थात शिक्षक को स्वाध्याय करते हुए अपनी जानकारी बढ़ाते रहना चाहिए। प्रदेश स्तर पर आयोजित शिक्षक सम्मान समारोह का लाइव टेलीकास्ट के माध्यम से माननीय बेसिक शिक्षा मंत्री संदीप सिंह व माननीय मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी के भाषण को भी बड़े परदे पर सभी को दिखाया गया। जिलाधिकारी को निपुण लक्ष्य को स्मृति चिह्न के रूप में सप्रेम भेंट की। सहायक वित्त एवं लेखाधिकारी राम यश यादव ने बताया कि भारत रत्न डॉ0 सर्वपल्ली राधा कृष्णन ने लगभग 40 वर्ष तक शिक्षक के रूप में देश को अपनी सेवायें दी। इसलिए हम सभी उनके जन्म दिन 05 सितम्बर को शिक्षक दिवस के रूप में मनाते हैं। जिला समन्वयक प्रशिक्षण/एम. आई. एस. धर्मेश गुप्ता ने आए हुए अतिथियों व शिक्षकों का आभार ज्ञापित किया।

इस अवसर पर उप ज़िला विद्यालय निरीक्षक राम जियावन मौर्य, खण्ड शिक्षा अधिकारी बलदेव यादव, उदयराज मौर्य, दिलीप कुमार, अजय सिंह, श्याम बिहारी, विपुल उपाध्याय, राम तीर्थ वर्मा, अरविंद बहादुर सिंह, जिला समन्वयक संदीप यादव, आनंद शुक्ल, धर्मेश गुप्ता, ओ. पी. तिवारी, उपेन्द्र सिंह, एस. आर. जी. सत्यदेव पाण्डेय, सुनील सिंह व सभी ब्लाको के शिक्षक आदि उपस्थित रहे ।कार्यक्रम को सफल बनाने में ज्योति सिंह, श्रद्धा सिंह,प्रांजली श्रीवास्तव, इमरान, विनोद, ह्रदयराम, इरफान आदि ने सक्रिय सहयोग किया।

ALSO READ

कुलपति अवध विश्वविद्यालय के कथित आदेश के खिलाफ मुखर हुआ एडेड डिग्री कालेज स्ववित्तपोषित शिक्षक संघ

अयोध्या में श्री राम मंदिर तक जाने वाली सड़क चौड़ीकरण के लिए मकानों और दुकानों का ध्वस्तीकरण शुरू

श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने राम जन्मभूमि परिसर के विकास की योजनाओं में किया बड़ा बदलाव

पत्रकार को धमकी देना पुलिस पुत्र को पड़ा महंगा

बीएचयू : शिक्षा के अंतरराष्ट्रीयकरण के लिए संस्थानों को आकांक्षी होने के साथ साथ स्वयं को करना होगा तैयार

राष्ट्रीय शिक्षा नीति का उद्देश्य शिक्षा को 21वीं सदी के आधुनिक विचारों से जोड़ना : PM मोदी

प्रवेश सम्बधित समस्त जानकारी विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर उपलब्ध है।

घर की छत पर सोलर पैनल लगाने के लिए मिल रही सब्सिडी, बिजली बिल का झंझट खत्म

बीएचयू : कालाजार को खत्म करने के लक्ष्य को हासिल करने की दिशा में महत्वपूर्ण खोज

 

For You
- FOLLOW OUR GOOGLE NEWS FEDS -spot_img

क्या राहुल गांधी की संसद सदस्यता रद्द होने से कांग्रेस को फायदा हो सकता है?

View Results

Loading ... Loading ...
Latest news
श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने फोटो के साथ बताई राम मंदिर निर्माण की स्थिति The Local’s Guide to San Francisc सूती, नायलॉन या एन-95? जानें, कोरोना वायरस से बचाव में कौन-सा मास्क है ज्यादा असरदार