बस्ती : शासन के निर्देश पर जिले में ज़िला पर्यटन एव संस्कृति परिषद का हुवा गठन
बस्ती : शासन के निर्देश पर जिले में ज़िला पर्यटन एव संस्कृति परिषद का गठन किया गया है। जिलाधिकारी श्रीमती प्रियंका निरंजन की अध्यक्षता में परिषद की बैठक कलेक्टेªट सभागार में सम्पन्न हुई। बैठक में उक्त परिषद के उ0प्र0 फर्म्स सोसाइटीज एवं चिट्स में पंजीयन कराने की कार्यवाही करने के साथ-साथ बस्ती विकास प्राधिकरण में कार्यालय स्थापित किये जाने का निर्णय लिया गया।
जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि बड़ेबन स्थित पर्यटन विभाग के भवन की साफ-सफाई, फेंसिंग और मरम्मत कराये। उन्होने पर्यटन स्थलों को अच्छी फोटोग्राफ्स लेकर पोस्टर्स बनाने एवं उन्हे सर्किट हाउस, कलेक्ट्रेट सभागार आदि में लगवाने के निर्देश दिया। उन्होने होटल, ट्रेवल एजेन्सी एवं टूर, रेस्टोरेंट, संस्कृति से जुड़ी एसोसिएशन को परिषद से जोड़ने का निर्देश दिया।
उन्होने भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण एव राज्य पुरातत्व विभाग द्वारा संरक्षित स्थलों की सूची तैयार करने व उनके प्रचार-प्रसार हेतु योजना तैयार करने के निर्देश दिया। उन्होने समस्त धार्मिक, पर्यटन स्थलों, कुंडो, तालाबो आदि की सूची तैयार करके उनके प्रचार-प्रसार को योजना बनाने का निर्देश दिया।
जिलाधिकारी ने मखौड़ा धाम को राजकीय मेला घोषित कराने के लिए विस्तृत रिपोर्ट एंव फोटोग्राफ्स के साथ शासन को संस्तुति भेजने का निर्देश दिया। धाम का पर्यटन के दृष्टिकोण से वीडियोग्राफी कराकर विभागीय वेबसाइट एव अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर प्रसारित करने का निर्देश दिया। उन्होने संचालित समस्त होटल, लॉज, धर्मशालायें, गेस्ट हाउस आदि को सराय एक्ट के अंतर्गत पंजीकृत करने का निर्देश दिया।
बैठक का संचालन सहायक पर्यटन अधिकारी/सदस्य सचिव विकास नारायण ने किया। इसमें मुख्य विकास अधिकारी/उपाध्यक्ष डा. राजेश कुमार प्रजापति, एडीएम अभय कुमार मिश्र, डीएफओ नवीन कुमार शाक्य, अधिशासी अभियन्ता सरयू नहर खण्ड-4 राकेश कुमार गौतम, युवा कल्याण अधिकारी अरूण कुमार पाण्डेय, नेहरू युवा केन्द्र के बाल बहादुर, कृषि अधिकारी मनीष कुमार सिंह, डीजीसी सिविल प्रदीप कुमार पाण्डेय, प्रधानाचार्य एस.बी. सिंह, ईओ नगर पालिका दुर्गेश्वर त्रिपाठी, क्रीड़ाधिकारी संजय शर्मा उपस्थित रहें।
Relaxing music for meditation
बीएचयू : शिक्षा के अंतरराष्ट्रीयकरण के लिए संस्थानों को आकांक्षी होने के साथ साथ स्वयं को करना होगा तैयार
https://www.ayodhyalive.com/uttar-pradesh-wi…e-13-expressways/
राष्ट्रीय शिक्षा नीति का उद्देश्य शिक्षा को 21वीं सदी के आधुनिक विचारों से जोड़ना : PM मोदी
https://www.ayodhyalive.com/the-murder-of-a-…e-teachers-house/
प्रवेश सम्बधित समस्त जानकारी विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर उपलब्ध है।
Click here to purchase Exipure today at the most reduced cost accessible.
घर की छत पर सोलर पैनल लगाने के लिए मिल रही सब्सिडी, बिजली बिल का झंझट खत्म
बीएचयू : कालाजार को खत्म करने के लक्ष्य को हासिल करने की दिशा में महत्वपूर्ण खोज
आम की बागवानी को प्रदेश सरकार दे रही है बढ़ावा
ये है दुनिया का सबसे महंगा आम : सुरक्षा में लगे 3 गार्ड और 6 कुत्ते, कीमत जान रह जाएंगे हैरान
भारतीय आमों की विदेशी बाजार में जबरदस्त मांग
Hi Friends, This is my YouTube Channel. Please Subscribe and Support this Youtube Channel To Grow
Relaxing music for meditation
https://youtube.com/channel/UCd-4ivX96XkPm2sgSq9LlRw?sub_confirmation=1