हज़रत इमाम हसन अ0स0 के जन्मदिन पर वक़्फ़ मस्जिद हसन रज़ा खां चौक में हुई महफ़िल
अयोध्या : चौक मस्जिद वक़्फ़ हसन रज़ा खां में हज़रत इमाम हसन अ0 स0 के जन्मदिन के मौके पर महफ़िल का आयोजन किया गया ,जिसका संचालन मौलाना हैदर अली ताबिश ने व तकरीर मौलाना मो मोहसिन (प्रिंसिपल वसीका अरबी कालेज) ने किया ,महफ़िल के कन्वीनर शावेज जाफ़री एडवोकेट थे ,मस्जिद के मुतवल्ली शुजात हुसैन वसीम व अध्यक्ष ज़ाकिर हुसैन पाशा ने कार्यक्रम आये सभी लोगो का शुक्रिया अदा किया ।महफ़िल में रात भर शायरों ने इमाम हसन की शान में अपने कलाम पढ़े,मस्जिद के प्रवक्ता हामिद जाफ़र मीसम ने बताया कि शायरों में नूर फैजाबादी, वसीम कस्टवी,शबीह मोहम्मद एडवोकेट,सिब्तेन मेहंदी, साहिल कलांपूरी,कुमैल आबिदी,मंसूब आबिदी, मो हसनैन, आमिर फैजाबादी, जिना हैदर,फरहत इरफनी,हसनैन जाफ़री,ने अपने कलाम पढ़े ।
For You