महाशिवरात्रि पर रामलीला समिति ने कराया गरीब कन्याओं का विवाह
गोंडा। महाशिवरात्रि के पर्व पर रामलीला कमेटी नवाबगंज के द्वारा सामूहिक विवाह कार्यक्रम का आयोजन किया गया। आयोजन में क्षेत्र की छः गरीब कन्याओं का विवाह कराया गया। विवाहित जोड़े को विधायक रमापति शास्त्री तथा नगरपालिका अध्यक्ष डॉ सत्येंद्र सहित रामलीला समिति एवं कस्बे के लोगों ने उपहार तथा आशिर्वाद देकर उनके सुखी जीवन की कामना की। शनिवार की सुबह सभी कन्याओं को दान दहेज देकर विदाई की गई। इस आयोजन को लेकर पूरे नगर में उत्साह का माहौल रहा।
कस्बे की रामलीला समिति शिवरात्रि के दिन हर वर्ष गरीब कन्याओं का विवाह कराती है।इस बार क्षेत्र की छः गरीब कन्याओं के विवाह का आयोजन किया गया।
जिसमें रोशनी का मनोज के साथ, लालमती का मुन्ना गुप्ता के साथ, मनीषा का गया प्रसाद, मोनी भारती का पप्पू के साथ सहित छः कन्याओं का विवाह हिंदू रीति-रिवाज के साथ किया गया। सभी कन्याओं के दूल्हे कस्बे के फुटहा शिवाला के पास पहुंचे जहां से डीजे की धुन पर थिरकते हुए शिवभक्त बारात लेकर रवाना हुए। बारात झिलिया बाजार, जवाहर चौक, संचरही, घंटाघर, पड़ाव, तिकोना पार्क होते हुए रामलीला मैदान पर पहुंची। जहां पर पूर्व मंत्री व विधायक रमापति शास्त्री तथा नगरपालिका अध्यक्ष डॉ सत्येंद्र सिंह, पीआरओ वेदप्रकाश दूबे ने बारातियों का स्वागत किया।
बारातियों का जगह-जगह स्वागत किया गया। इस दौरान अबीर-गुलाल उड़ाते थिरकते काफी संख्या में शिवभक्त शामिल रहे। नगर में सभी बरातियों के नास्ता तथा खाने की व्यवस्था की गई थी। रामलीला समिति की तरफ से शादी में घर के जरूरत का सामान तथा उपहार देकर वर वधू की विदाई की गई। इस मौके पर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर बारात की अगुवाई क्षेत्राधिकारी तरबगंज सौरभ वर्मा, नवाबगंज प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार राय तथा कस्बा चौकी इंचार्ज मनीष कुमार पुलिस बल के साथ मौजूद रहे। रामलीला समिति की तरफ से दिलीप चौधरी, सीताराम गुप्ता, राम बाबू कसौंधन, नितीश केसरवानी, संजय अग्रवाल, रामबाबू गुप्ता, सहित तमाम लोग शामिल रहे।