जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति की बैठक सम्पन्न
जनता की समस्याओं के निराकरण तथा सरकार की योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने और उन्हें लाभान्वित करने का काम करें अधिकारी-मा0 सांसद बृज भूषण शरण सिंह
सड़कों का अनुरक्षण कार्य न करने वाली फर्में होगीं ब्लैकलिस्ट, ठेकेदारों पर दर्ज होगी एफआईआर
गोण्डा : जिला पंचायत सभागार में जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति(दिशा) के अध्यक्ष माननीय सांसद कैसरगंज श्री बृजभूषण शरण सिंह की अध्यक्षता में समिति की बैठक आयोजित हुई, जिसमें समिति के अध्यक्ष श्री सिंह ने केंद्र व प्रदेश सरकार द्वारा संचालित विभिन्न विकासपरक एवं जनकल्याणकारी योजनाओं की विभागवार गहन समीक्षा की तथा योजनाओं को संचालित करने के लिये विभागीय अधिकारियों को आगाह किया। उन्होंने कहा कि विकास कार्यक्रमों को और अधिक गति के साथ क्रियान्वित करें तथा सरकार की योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने और उन्हें लाभान्वित करने का काम करें।
