नवाबगंज। थाने पर आयोजित समाधान दिवस में पड़ रही कड़ाके की ठंड के चलते राजस्व कर्मी व फरियादी देर से थाने पहुंचे। 11 बजे से फरियादियों की आमद शुरू हुई तो वहीं राजस्व विभाग के कर्मचारी साढ़े ग्यारह बजे थाने पहुंचे। उनकी अनुपस्थिति में थाने पर मौजूद क्षेत्राधिकारी तरबगंज सौरभ वर्मा व प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार राय जनसुनवाई करते दिखे।
वरिष्ठ उपनिरीक्षक त्रिजुगी प्रसाद शर्मा ने बताया समाधान दिवस में कुल 15 शिकायतें प्राप्त हुईं। जिसमें पुलिस से संबंधित 12 मामले व राजस्व विभाग के तीन मामले आए। संबंधित कर्मचारियों की उपस्थिति में नौ मामलों का त्वरित समाधान कराया गया। इस दौरान लेखपाल कृष्णा कुमारी, संध्या शुक्ला, राहुल अग्रहरि, दिनेश यादव, सियाराम, संदीप यादव, विनीत कुमार, विपिन सिंह, मुख्य आरक्षी सुनील यादव, राबिन सिंह, जयनाथ यादव, आरक्षी अमित सिंह, अरविंद यादव, अभिषेक यादव, अनिल कुमार सिंह, बलराम सिंह तोमर व राम औतार यादव उपस्थित रहे।