नोडल अधिकारी ने किया गौशाला का निरीक्षण
रुदौली(अयोध्या)जी हां बुधवार की सुबह हाइवे किनारे के ग्राम पंचायतों में ग्राम विकास विभाग के कर्मचारियों की हलचल तेज हुई और हर तरफ से आवाज आने लगी कि हाइवे से सांड हटवाईए साहब गौशाला निरीक्षण के लिए आ रहे है।मौका था जिले के नोडल अधिकारी के आगमन का।
सफाई कर्मचारी हाइवे पर मौजूद छुट्टा जानवरों को हटाने में लगे रहे।इस दौरान अफरातफरी का माहौल बना रहा।
वही नोडल अधिकारी ने प्रसन्नता जाहिर करते हुए ग्राम प्रधान व सचिव की तारीफ किया।वही नोडल अधिकारी ने निरीक्षण के बाद जाते समय तीन गायों को माला पहनाकर गुड़ केला व हरा चारा खिलाया और जानवरों को पशु आहार देने का निर्देश दिया है।वही रूदौली ब्लाक के ग्राम पंचायत ऐहार में बने गौशाला का निरीक्षण किया।
For You