



एसडीओ की फटकार के बाद वन कर्मियों ने हिरण के अस्थि पंजर अवशेष को पोस्टमार्टम के लिए भेजा
मिल्कीपुर (अयोध्या)।कुमारगंज वन रेन्ज अंतर्गत खंडासा थाना क्षेत्र स्थित ग्राम पंचायत बकचुना के बली का पुरवा के पास जंगल मे ग्रामीणों ने क्षत-विक्षत अवस्था में पड़े हिरण के शव को देखा। जिसके बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गई और ग्रामीणों ने किसी बड़े हिंसक जानवर के हमले की आशंका व्यक्त करते हुए घटना की जानकारी कुमारगंज वन रेंज के अधिकारियों सहित क्षेत्रीय वीट प्रभारी वन दरोगा को दी। सूचना के बावजूद भी कोई भी वन कर्मी मौके तक नहीं पहुंचा। शिकायतों के बाद मौके पर पहुंचे उप प्रभागीय वन अधिकारी ने क्षेत्रीय वीट प्रभारी को कड़ी फटकार लगाई और हिरण के अवशेष शव तथा अस्थि पंजर को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेजा। वहीं दूसरी ओर स्थानीय ग्रामीणों में हिंसक जानवर के हमले में अथवा शिकारियों द्वारा मारे जाने को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं हो रही हैं। मौके से मिले परिस्थिति जन्य साक्ष्य हिरण की मौत शिकारियों द्वारा कारित किए जाने की ओर इशारा कर रहे हैं। हिरण के सींग को भी काटा गया है, जिससे कीमती सींग के लिए शिकारियों द्वारा हिरण का शिकार करना प्रतीत हो रहा है। कुछ ग्रामीणों ने दबी जुबान से यह भी बताया कि, कुछ लोग जंगली जानवरों का छुट्टा मवेशियों से अपनी फसल को बचाने के लिए खेतों के चारों ओर लगे तार में विद्युत प्रवाहित भी किए रहते हैं, जिसके चलते आए दिन छोटी मोटी घटनाएं हो जाती हैं। हिरण का शव को देखने से ऐसा प्रतीत हो रहा है कि 2 से 3 दिन पूर्व हिरण की मौत हुई होगी। बीट प्रभारी अजय वर्मा से जब हिरण के बारे में जानकारी चाही गई तो उन्होंने अनभिज्ञता जाहिर की। क्षेत्र में तैनात वन कर्मियों के बारे में जानकारी लेने पर उन्होंने कहा कि इससे आपको क्या मतलब है ? कुछ ग्रामीणों ने बताया कि, बीट प्रभारी कभी जंगल में नहीं घूमते, चौराहों पर ही बैठ कर अपना समय बिताते हैं। आरोप है कि, वन विभाग के कर्मियों की मिलीभगत से क्षेत्र में लकड़ी तस्कर से लेकर जानवरों के शिकारी ऐसी घटनाओं को अंजाम देते रहते हैं। मामलेे में उप प्रभागीय वन अधिकारी एन के सुधीर ने बताया कि जानकारी के बाद मैं स्वयं मौकेेे पर गया था पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने के बाद ही हिरण की मौत का खुलासा हो सकेगा। उन्होंने आशंका व्यक्त करते हुए कहा कि घना जंगल होने केे चलते जंगली जानवर भी हमला कर सकतेे हैं।
Related
