हेल्मेट नहीं, तो पेट्रोल नहीं- सीओ रूदौली
पेट्रोल पम्प पर बिना हेलमेट के नही मिलेगा पेट्रोल, जागरूकता के लिए सीओ की अगुवाई मे चलाया गया अभियान
रुदौली( अयोध्या) । सड़क सुरक्षा माह” के दृष्टिगत प्रभावी कदम उठाते हुए जनजागरूकता फैलाने के लिए सर्किल रूदौली के समस्त थाना (कोतवाली रूदौली थाना मवई,थाना पटरंगा, थाना बाबा बाजार) क्षेत्रों में स्थित पेट्रोल पम्प मालिकों के – साथ वार्ता कर एक अभियान “हेल्मेट नहीं, तो पेट्रोल नहीं” की शुरूआत मांगलवार से की गईं ।
पुलिस प्रशासन की अपील को ध्यान में रखकर सर्किल क्षेत्र के सभी पेट्रोल पम्प संचालकों द्वारा बिना हेल्मेट के तेल न देने के लिए सभी कर्मचारियों- व दो पहिया वाहन आगेन्तुकों को सचेत किया गया। यदि बिना हेल्मेट कोई बाईक सवार तेल लेने के लिए पेट्रोल पम्प पर जायेगा तो सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस उसके विरूद्ध चालानी कार्यवाही करेगी तथा बिना हेल्मेट तेल देने वाले पेट्रोल पम्प कर्मचारी पर भी पेट्रोल पम्प एसोसिएशन द्वारा शिकंजा कसा जाएगा।
सीओ सत्येन्द्र भूषण तिवारी द्वारा बताया गया कि सर्किल रूदौली पुलिस ने सड़क में बिना हेल्मेट मौतो की संख्या में कमी लाने के लिए पेट्रोल पम्प संचालकों के साथ मिलकर यह प्रभावी व महत्वपूर्ण कदम उठाया है।