Advertisements




नकलविहीन परीक्षा कराने के लिए तीसरे दिन कुलपति ने केन्द्रों पर की छापेमारी
परीक्षा के तीसरे दिन 3 परीक्षार्थी अनुचित साधन का प्रयोग करते पकड़े गए
अयोध्या। डाॅ0 राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय की बीए, बीएससी, बीकाॅम भाग दो व तीन तथा बीपीईएस प्रथम, तृतीय सेमेस्टर व बीएससी एग्रीकल्चर प्रथम, तृतीय एवं पंचम सेमेस्टर की परीक्षा के तीसरे दिन विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो0 रविशंकर सिंह ने अधिकारियों एवं विशेष उड़ाका दल के साथ अयोध्या रूदौली के विभिन्न केन्द्रों पर आकस्मिक निरीक्षण किया।
कुलपति ने नकलविहीन परीक्षा कराने के लिए तीसरे दिन भी परीक्षा केन्द्रों की छापामारी की। छापेमारी के दौरान परीक्षा की पवित्रता एवं शुचिता को बनाये रखने के लिए परीक्षार्थियों के कक्ष की सघन तलाशी कराई गई। कुलपति ने कुछ परीक्षा केन्द्रों पर सीसीटीवी कैमरे में तकनीकी खराबी पाए जाने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए शीघ्र समस्या को दूर करने का निर्देश दिया। इसके अतिरिक्त केन्द्रों की साफ-सफाई एवं पखें चालू हालत में रखने निर्देश दिया।
मीडिया प्रभारी डाॅ0 विजयेन्दु चतुर्वेदी ने बताया कि विश्वविद्यालय की मुख्य परीक्षा के तीसरे दिन प्रथम पाली में उड़ाका दल ने कालेज आॅफ ग्राम्याचंल महाविद्यालय, हैदरगढ़, बाराबंकी दो छात्रों को व द्वितीय पाली में श्री निषादराज अखण्डानंद महाविद्यालय किटियावा, शाहगढ़, अमेठी में एक छात्र अनुचित साधन का प्रयोग करते हुए पकड़ा।
इन पर विश्वविद्यालय नियमानुसार कार्यवाही की गई।वहीं दूसरी ओर द्वितीय पाली में कुलपति प्रो0 रविशंकर सिंह, परीक्षा नियंत्रक उमानाथ, वित्त अधिकारी प्रो0 चयन कुमार मिश्र, प्रो0 नीलम पाठक, डाॅ0 डीएन वर्मा सहित विशेष उड़ाका दल ने रूदौली के विभिन्न परीक्षा केन्द्रों का औचक निरीक्षण किया।
जिसमें श्री हरिनारायण सिंह शिक्षण संस्थान, शिवशंकर स्मारक, श्रीराम चन्द्र सिंह, शांति स्मारक महाविद्यालय एवं रूदौली एजुकेशनल संस्थान शामिल रहे। इसके अलावा विश्वविद्यालय से सम्बद्ध सात जनपदों के 448 परीक्षा केन्द्रों का उड़ाका दल द्वारा निगरानी की जा रही है।
https://www.ayodhyalive.com/10613-2/
अयोध्यालाइव समाचार youtube चैनल को subscribe करें और लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहे।
https://www.youtube.com/channel/UCs8PPJM3SmMZdIMQ6pg4e1Q?sub_confirmation=1
ADVERTISEMENT
Related
Advertisements
