



रुदौली(अयोध्या)भाजपा विधायक राम चन्द्र यादव का रूदौली विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ताओं ने भव्य स्वागत किया।इस दौरान पुष्पवर्षा और ढोल नगाड़ों के साथ कार्यकर्ताओं ने विधायक को लगातार तीसरी बार बड़ी जीत की बधाई दी।

शुक्रवार को विधायक राम चन्द्र यादव ने सुबह माँ कामाख्या देवी मंदिर में पूजन अर्चन करने के बाद हजारों समर्थकों के काफिले के साथ गांव व छोटे चौराहों से गुजरते हुए जनता का अभिवादन किया।स्वागत के क्रम में बाबाबाज़ार,रतनपुर,शेरपुर,बघेढी,नेवरा व मवई चौराहा सहित कई स्थानों पर भाजपा कार्यकताओं ने विधायक का भव्य स्वागत किया।मवई चौराहा स्थित आरएन हॉस्पिटल पर डॉ0 कुलदीप यादव के नेतृत्व में विधायक का स्वागत किया गया।इस अवसर पर विधायक राम चन्द्र यादव ने व्यापारियों और कार्यकर्ताओं के साथ-साथ गाँवो की जनता को जीत की धन्यवाद दिया।उन्होंने कहा कि यह जीत उनकी नहीं जनता के विश्वास की जीत है और वह जनता के विश्वास पर खरा उतरने का प्रयास करेंगे जो काम पिछली पंचवर्षीय योजनाओं में छूट गए थे वह छूटे हुए काम फिर से कराए जाएंगे। क्षेत्र का विकास कराया जाएगा।उन्होंने कहा कि उनकी जीत जनता की जीत है जनता ने उन पर तीसरी बार विश्वास किया है तो वह जनता के विश्वास को कायम रखेंगे और क्षेत्र का विकास करेंगे।

स्वागत के दौरान मवई ब्लाक प्रमुख राजीव तिवारी,मंडल अध्यक्ष अंजनी साहू,भाजपा नेता निर्मल शर्मा,मुकेश वर्मा,सुरेश चंद्र मिश्रा,धर्मेंद्र वर्मा,समाजसेवी जगन्नाथ यादव,सुनील मिश्रा,बृजेश यादव ठेकेदार,अनिरुद्ध यादव,डॉ कुलदीप यादव,पप्पू प्रधान सरैठा,राजेश शर्मा,गिरधारी यादव,अज्जू कौशल,प्रेम कसौंधन,गुड्डू कसौंधन,पप्पू यादव पत्रकार,प्रवीण चौहान वही उपनिबंधक परिसर में नवनीत रस्तोगी सामाजिक कार्यकर्ता नितिन कुमार गुप्ता अभिषेक मिश्रा आशीष मिश्रा राजकरण रावत विनोद निषाद श्यामलाल मौर्य देव प्रकाश वर्मा मोहम्मद जफर इकबाल अंशुमान तिवारी कमर अब्बास प्रदीप यादव एडवोकेट सुनील रावत शिवा राठौर विष्णु देव आदि लोगों लड्डू बांटकर स्वागत किया।
Share this:
- Click to share on Twitter (Opens in new window)
- Click to share on Facebook (Opens in new window)
- Click to share on Reddit (Opens in new window)
- Click to share on LinkedIn (Opens in new window)
- Click to share on Telegram (Opens in new window)
- Click to share on WhatsApp (Opens in new window)
- Click to share on Pocket (Opens in new window)
- Click to share on Tumblr (Opens in new window)