युवक के पिता ने लगाया पुत्रवधू सहित मायके वालों पर आत्महत्या हेतु विवश किए जाने का आरोप
मिल्कीपुर (अयोध्या)। कुमारगंज थाना क्षेत्र के कस्बा कुमारगंज स्थित रामनगर मंडी में मकान बनाकर रह रहे 35 वर्षीय युवक के आत्महत्या प्रकरण में नया मोड़ आ गया है मामले में युवक के पिता ने अपनी पुत्र वधू व उसके पिता, बहन सहित 5 लोगों के विरुद्ध मानसिक रूप से प्रताड़ित किए जाने और आत्महत्या के लिए विवश किए जाने का आरोप लगाते हुए घटना में प्राथमिकी कायम की जाने की तहरीर दी है।
बताते चलें कि कुमारगंज थाना क्षेत्र के पारा धमथुवा गांव निवासी सूर्य बक्स मिश्रा ने कुमारगंज पुलिस को दी गई तहरीर में आरोप लगाया है कि उनका बेटा दीनानाथ मिश्रा अपनी पत्नी शिव कुमारी एवं 11 वर्षीय बेटी उमा के साथ कुमारगंज बाजार स्थित रामनगर मंडी में मकान बनाकर विगत डेढ़ वर्ष से परिवार सहित रह रहा था। पीड़ित का आरोप है कि उसकी पत्नी शिव कुमारी उनके बेटे दीनानाथ से आए दिन छोटी-छोटी बातों को लेकर लड़ती झगड़ती रहती थी। इससे भी जब उसका जी नहीं भरता था, तब वह अपनी बड़ी बहन राजकुमारी और अपने पिता अंबिका तिवारी तथा अपनी बहन के बेटे गुड्डू और अपने भतीजे मोनू तिवारी को भी अपने घर बुला लेती थी।
उपरोक्त लोगों ने कई बार उनके बेटे के साथ हाथापाई भी की थी। यह बात उनका बेटा दीना नाथ उनसे कई बार बता भी चुका था। पीड़ित ने पुलिस को दी गई है तहरीर में आरोप लगाया है कि उपरोक्त लोगों ने मेरे बेटे को मानसिक तौर पर इतना प्रताड़ित किया कि वह आत्महत्या के लिए विवश हो गया और बीते 17/18 जुलाई की सुबह 6:30 बजे अबोध बालिका उमा ने उन्हें मोबाइल फोन पर सूचना दी थी। जिसके बाद वह समूचे परिवार सहित मौके पर पहुंचे थे। जहां पहले से ही उपरोक्त लोग मौजूद भी मिले थे।
पीड़ित ने शिकायती पत्र में उल्लेखित किया है कि वह अपने बेटे का क्रिया कर्म सहित अन्य संस्कार संपन्न कराने के उपरांत शिकायती पत्र दे रहा है। वहीं दूसरी ओर थानाध्यक्ष कुमारगंज विवेक कुमार सिंह ने किसी भी प्रकार की तहरीर मिलने से इनकार किया है। जबकि पीड़ित द्वारा दिए गए शिकायती प्रार्थना पत्र को थानाध्यक्ष ने चौकी प्रभारी एनडीए संतोष कुमार मौर्य को जांच पड़ताल हित सौंप दिया है।