मिल्कीपुर अयोध्या।आदर्श चुनाव आचार संहिता के उल्लंघन की शिकायत नगर पंचायत कुमारगंज के अंकित पांडे पुत्र तेजबली पांडे ने बीते 24 जनवरी 2022 को भारत निर्वाचन आयोग के मेल आईडी से शिकायत दर्ज की थी। उसके बाद 25 जनवरी 2022 को इलेक्शन कमिशन की साइट सी- विजिल पर शिकायत दर्ज कराया था कि समूचे प्रदेश में आदर्श चुनाव आचार संहिता लागू होने और नगर पंचायत वासियों के विरोध के बावजूद नगर पंचायत में नव निर्माण कार्य प्रशासन के दबाव में शुरू किया गया है, जो आचार संहिता का खुला उल्लंघन है। शिकायत की जांच करने पहुंचे उड़नदस्ता/ स्टेटिक मजिस्ट्रेट सियाराम वर्मा ने मौके पर पहुंच व्यापारियों व अन्य लोगों का बयान दर्ज करते हुए स्थलीय वीडियो रिकॉर्डिंग भी की। नगर पंचायत वासियों ने बताया कि आचार संहिता लगने के बाद निर्माण कार्य तीव्र गति से कराया जा रहा है, जो आदर्श चुनाव आचार संहिता का खुला उल्लंघन है। शिकायतकर्ता ने बताया कि उड़नदस्ता के मजिस्ट्रेट सियाराम वर्मा द्वारा आचार संहिता उल्लंघन का कोई हवाला न देखकर लीपापोती करते हुए आयोग को जांच रिपोर्ट प्रेषित कर दी गई है जिसमें साफ उल्लेखित किया गया है कि सरकारी भूमि पर निर्माण हो रहा है। ऐसी जांच रिपोर्ट प्रेषित किए जाने के बाद लोगों में आक्रोश व्याप्त है। शिकायतकर्ता ने कहा कि इसकी शिकायत फिर से भारत निर्वाचन आयोग से की जाएगी।