Advertisements




यूथोत्सव कलांजलि के अंतिम दिन राष्ट्रीय संगोष्ठी और पारितोषिक वितरण समारोह
वाराणसी। काशी हिंदू विश्वविद्यालय में कलांजलि यूथोत्सव के अंतिम दिन पेटिंग और कविता का सौंदर्य सम्बन्ध’ के विषय पर राष्ट्रीय संगोष्ठी आयोजित हुई। संगोष्ठी की अध्यक्षता कर रहे दृश्य-कला संकाय के छात्र सलाहकार डॉ. महेश सिंह ने कहा कि सृजन की दृष्टि विशाल हो, यही प्रयास करना चाहिए।
प्रतिष्ठित कवि डॉ रामाज्ञा शशिधर ने कहा कि “जब शब्द और रंग एक धरातल पर आते हैं तब महान कला का सृजन होता है। विद्यार्थियों में सृजन के इसी गुण की अभिवृद्धि के लिए यूथोत्सव कलांजलि का आयोजन किया गया।” संगोष्ठी में पेंटिंग विभाग की प्राध्यापिका डॉ. उत्तमा दीक्षित ने कहा कि चित्र और कविता एक दूसरे से सम्बद्ध हैं। कला-इतिहास विभाग की प्राध्यापिका डॉ. कनुप्रिया ने कहा कि चित्र-कविता आंतरिक भावों की अभिव्यक्ति होते हैं।

अंतिम सत्र में चयनित प्रतिभागियों में पारितोषिक वितरण हुआ। अंग्रेजी काव्य लेखन प्रतियोगिता में कला संकाय की विदुषी राय प्रथम, एमएमवी की मुस्कान अग्रवाल और सामाजिक विज्ञान संकाय के सूर्यांश मिश्रा ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। वहीं, तीसरा पुरस्कार कला संकाय की छात्रा शिवांगी पांडेय को मिला। हिंदी काव्य लेखन प्रतियोगिता में कला संकाय के मोहम्मद उमर प्रथम स्थान पर रहे। सारिका पांडेय द्वितीय और रामामानुज राय को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ।
पेंटिंग प्रतियोगिता में कला संकाय के अमरजीत कुमार ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। कला संकाय की मीनाक्षी कुमारी और वीकेएम की मृणालिनी सिंह क्रमशः दूसरे और तीसरे स्थान पर रहीं। हिंदी वाद-विवाद प्रतियोगिता में विषय के पक्ष में सोनिया कुमारी को प्रथम पुरस्कार मिला। वहीं, इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस के श्रेयस सिंह दूसरे स्थान पर रहे।
हिंदी वाद-विवाद ( विपक्ष) में इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस के उत्कर्ष गौर प्रथम स्थान पर और कला संकाय के विष्णुकांत द्वितीय स्थान पर रहे। अंग्रेजी वाद-विवाद प्रतियोगिता में विषय के पक्ष में फैकल्टी ऑफ सोशल साइंस के सूर्यांश मिश्रा प्रथम रहे। एमपीजी की मेघा चक्रवर्ती और लॉ फैकल्टी के ऋषभ ने दूसरा स्थान प्राप्त किया। अंग्रेजी वाद-विवाद प्रतियोगिता में इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस की आकांक्षा तिवारी प्रथम और एमएमवी बीएचयू की आकृति तिवारी ने द्वितीय स्थान हासिल किया।
: https://www.ayodhyalive.com/यूथोत्सव-कलांजलि-के-अंति/
ADVERTISEMENT
Related
Advertisements
