Advertisements




कैंसर के उपचार में नैनोकण उपयोगीः डॉ0 अम्बक कुमार राय
विद्यार्थियों को बायोइनफॉर्मेटिक्स में बेहतर भविष्यः डॉ० सुरेन्द्र विक्रम
अयोध्या। डाॅ0 राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के सूक्ष्म जीव विज्ञान विभाग, भौतिकी और इलेक्ट्रॉनिक्स विभाग तथा अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के संयुक्त तत्वाधान में भारत सरकार के विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग की “स्तुति” योजना के अन्तर्गत संचालित सात दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन संत कबीर सभागार में किया जा रहा है।
प्रशिक्षण कार्यक्रम के तीसरे दिन बुधवार को जैव प्रौद्योगिकी विभाग, मोतीलाल नेहरु राष्ट्रीय तकनीकी संस्थान, प्रयागराज के डॉ0 अम्बक कुमार राय ने नैनोकण एवं व्यक्ति की प्रतिरोधक क्षमता के मध्य अंतर संबंध पर प्रकाश डालते हुए बताया कि कैंसर की रोकथाम में नैनोकण उपयोगी हैं। इसके उपचार से कैंसर की बीमारी पर नियंत्रण पाया जा सकता है।
उन्होंने बताया कि बायो के क्षेत्र में तकनीकी निर्माण से क्रांतिकारी परिवर्तन लाया जा सकता है। कार्यक्रम के दौरान डॉ0 अम्बक ने शोधकर्ताओं को वर्तमान में नैनोकण पर हो रहे शोध कार्यो से अवगत कराते हुए आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया।
कार्यक्रम में प्रीटोरिया विश्वविद्यालय, दक्षिण अफ्रीका के पूर्व शोध वैज्ञानिक डॉ० सुरेन्द्र विक्रम ने बताया कि वर्तमान में जैवीय समस्याओं का जैव सूचना विज्ञान की सहायता से निराकरण किया जा सकता है। बायोइनफॉर्मेटिक्स आने वाले समय में एक बेहतर भविष्य साबित हो सकता है।
उन्होंने डीएनए सीक्वेंस पर जानकारी देते हुए बताया कि रिसर्च के क्षेत्र में बायोइनफॉर्मेटिक्स बहुत ही उपयोगी है। इसे सूचना तकनीकी में लाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि मालिक्यूलर बायोलॉजी के क्षेत्र में बायोलॉजिकल डाटा के प्रबंधन एवं विश्लेषण में कम्प्यूटर उपयोगी सिद्ध हो रहा है।
डॉ० सुरेन्द्र ने शोधकर्ताओं को बताया कि आने वाला समय इंटरडिसिप्लिनरी रिसर्च का होगा। कार्यक्रम को प्रो0 सत्येन्द्र कुमार गर्ग, प्रो0 शैलेन्द्र कुमार, प्रो0 राजीव गौण, प्रो0 तुहिना वर्मा, डाॅ0 वंदना रजंन, डाॅ0 अनिल कुमार, डाॅ0 सत्य प्रकाश सिंह, डाॅ0 अजय कुमार, अंकुर श्रीवास्तव ने भी संबोधित किया।
कार्यक्रम के दौरान विशेषज्ञों ने छात्र-छात्राओं के प्रश्नों का समाधान किया एवं विभिन्न सॉफ्टवेयरों से प्रशिक्षित कराया। कार्यक्रम का संचालन संयोजक प्रो0 शैलेन्द्र कुमार ने किया। इस अवसर शिक्षक एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।
विश्व पर्यावरण दिवस पर कृषि विश्वविद्यालय में हरिशंकरी वाटिका का हुआ स्थापना https://t.co/Kvq1yoP5rZ
— अयोध्यालाइव (@ayodhyalive2) June 5, 2022
https://www.ayodhyalive.com/nanoparticles-us…-ambak-kumar-rai/
https://www.voiceofayodhya.com/
https://go.fiverr.com/visit/?bta=412348&brand=fiverrcpa
https://amzn.to/38AZjdT
अयोध्यालाइव समाचार – YouTube Plz Like, Comment & Subscribe
ADVERTISEMENT
Share this:
- Click to share on Twitter (Opens in new window)
- Click to share on Facebook (Opens in new window)
- Click to share on Reddit (Opens in new window)
- Click to share on LinkedIn (Opens in new window)
- Click to share on Telegram (Opens in new window)
- Click to share on WhatsApp (Opens in new window)
- Click to share on Pocket (Opens in new window)
- Click to share on Tumblr (Opens in new window)
Related
Advertisements