गोरखपुर। दीन दयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्विद्यालय गोरखपुर के ऊर्दू विभाग में नैकोत्सव के अवसर पर एक शानदार मुशायरे का आयोजन हुआ, जिस में शहर के कई अहम शायरों ने शिरकत की। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रो कीर्ति पांडेय ने की। विभाग के वरिष्ट आचार्य प्रो एम रहमान ने माल्यार्पण कर मेहमानों का स्वागत किया।
आयोजन की अध्यक्षता कर रही प्रो. कीर्ति पांडेय ने नैक में मिली कामयाबी पर विस्तार से प्रकाश डाला। उन्होंने ने अपने वक्तव्य में कहा कि इस कामयाबी से हमारी जिम्मेदारियां और बढ़ गई हैं। विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. राजेश सिंह की दूरदर्शिता और अथक प्रयास से ये संभव हो सका।
प्रो कीर्ति पांडेय के व्यक्तव के बाद मुशायरे का आगाज़ हुआ। अनवर ज़िया, ज़ैद कैमूरी, डॉ साजिद हुसैन अंसारी, डॉ फरीद क़मर, शाकिर अली शाकिर और मजहर आसिफ ने अपनी शायरी से श्रोताओं को मंत्र मुग्ध किया। आजोजन का संचालन डॉ महबूब हसन ने किया और धन्यवाद ज्ञापन डॉ साजिद हुसैन अंसारी ने दिया। इस प्रोग्राम में विभाग के शोधार्थी और बड़ी संख्या में छात्र छात्राएं उपस्थित रहीं।