शासन द्वारा संचालित सभी योजनाओं का लाभ प्रत्येक पात्र व्यक्ति को मिले : सांसद लल्लू सिंह
अयोध्या : सांसद लल्लू सिंह व जिलाधिकारी नितीश कुमार की अध्यक्षता में जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की बैठक कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आहुत की गयी। सांसद ने बैठक की समीक्षा करते हुये कहा कि शासन द्वारा संचालित सभी योजनाओं का लाभ प्रत्येक पात्र व्यक्ति को मिले यही शासन की मंशा है। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन व विभागीय अधिकारियों द्वारा अन्य आवश्यक कारणों से पात्र लाभार्थियों को योजनाओं का लाभ दिये जाने में आपत्तियां न लगायी जाय तथा सभी विभागीय अधिकारी आमजन के साथ शिथिलता एवं विनम्रता पूर्वक व्यवहार करते हुये सभी पात्र लाभार्थियों को योजना का लाभ दिलाने में सहयोग करें।
सांसद ने कहा कि विकास के तहत कराये जा रहे निर्माण एवं मरम्मत कार्यो में गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखा जाय और जिस विधानसभा में कार्य किया जा रहा है उसकी जानकारी वहां के सम्बंधित विधायक को अवश्य दें। जिलाधिकारी नितीश कुमार ने बैठक की समीक्षा करते हुये विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिये कि अपने-अपने विभागों की संचालित योजनाओं की लाभार्थियों की सूची व अन्य महत्वपूर्ण जानकारियां जनप्रतिनिधिगणों को अनिवार्य रूप से उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें।
इसके साथ ही जनप्रतिनिधियों द्वारा जिन-जिन योजनाओं में निर्माण, मरम्मत व लाभार्थियों को लाभान्वित किये जाने की समस्या बतायी गयी है उन पर प्राथमिकता से कार्यवाही करते हुये शीघ्र निस्तारण सुनिश्चित करें। बैठक में जनप्रतिनिधियों द्वारा बताया गया कि कुछ लाभार्थियों के शौचालय पूर्ण नही है परन्तु विवेचकों द्वारा पूर्ण की रिपोर्ट लगायी गयी है उसकी जांच कराने आवाहन किया गया जिस पर जिलाधिकारी ने मुख्य विकास अधिकारी से कहा कि विवेचकों व शौचालयों के गुणवत्ता की जांच करायी जाय और दोषियों के विरूद्व दण्डात्मक कार्यवाही की जाय।
बैठक में सांसद महोदय ने विभागीय अधिकारियों द्वारा बैठक में अनुपस्थित रहने पर नाराजगी व्यक्त की गयी जिस पर जिलाधिकारी ने सभी अनुपस्थित अधिकारियों से स्पष्टीकरण किये जाने के निर्देश दिये गये।
जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति की समीक्षा बैठक में लगभग 35 योजनाओं/ बिन्दुओं पर चर्चा की गयी। समीक्षा में महात्मा गांधी राष्ट्रीय रोजगार गारंटी योजना, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन, पं0 दीन दयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल योजना, प्रधानमंत्री ग्राम्य सड़क योजना, राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी व ग्रामीण, स्वच्छ भारत मिशन, ग्रामीण पाइप्ड पेयजल योजना, भू-अभिलेखो का कम्प्यूटरीकरण एवं अन्य सम्बंधित कार्य, अमृत योजना के अन्तर्गत पार्क के विकास कार्य, अमृत एवं स्र्माट सिटी मिशन, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना आदि पर समीक्षा की गयी और निर्देश दिये गये कि जिन लाभार्थीपरक योजनाओं में लाभार्थियों के आवेदन लम्बित है उनमें शीघ्र कार्यवाही पूर्ण की जाय तथा निर्माण, मरम्मत व चैड़ीकरण के कार्यो को तेजी के साथ गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखते हुये निर्धारित समय में पूर्ण करें।
बैठक में सांसद व जिलाधिकारी के अतिरिक्त महापौर ऋषिकेश उपाध्याय, जिला पंचायत अध्यक्ष रोली सिंह, रूदौली विधायक रामचन्द्र यादव, मिल्कीपुर विधायक अवधेश प्रसाद, बीकापुर विधायक प्रतिनिधि सूर्यप्रकाश श्रीवास्तव, गोशाईगंज विधायक प्रतिनिधि स्वामीनाथ वर्मा व जनप्रतिनिधिगण सहित मुख्य विकास अधिकारी श्रीमती अनिता यादव, परियोजना निदेशक आर0पी0 सिंह, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, उपायुक्त श्रम रोजगार, जिला पंचायत राज अधिकारी व अन्य जनपद स्तरीय अधिकारी व प्रतिनिधि उपस्थित रहे।
सरकार ने शुरू की ‘अग्निपथ योजना’, युवाओं को सेना में जाने का बेहतरीन मौका https://t.co/2QAI02xrj9
— अयोध्यालाइव (@ayodhyalive2) June 14, 2022
अग्निवीर को 4 साल के बाद यहां मिलेगा नौकरी का अवसर https://t.co/nhNLZe9p0Q
— अयोध्यालाइव (@ayodhyalive2) June 15, 2022
अग्निवीरों के लिए शिक्षा मंत्रालय ने बनाई खास योजना https://t.co/21UjcD0nXY
— अयोध्यालाइव (@ayodhyalive2) June 16, 2022
अगले एक दशक में भारतीय सेना का आधा हिस्सा होंगे ‘अग्निवीर’ https://t.co/gbXQvHe94Y
— अयोध्यालाइव (@ayodhyalive2) June 16, 2022
Agnipath Detailed-BRIEF-13-JUN-22
https://www.voiceofayodhya.com/
https://go.fiverr.com/visit/?bta=412348&brand=fiverrcpa
https://amzn.to/38AZjdT