



अयोध्या। डॉ राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के कौटिल्य प्रशासनिक सभागार में आयोजित ऑनलाइन बैठक में त्रिनिदाद व टोबैगो विश्वविद्यालय के बीच एमओयू का निर्णय लिया गया है। इससे विदेशी छात्रों को अवध विश्वविद्यालय में अध्ययन का मुका मिलेगा और साथ ही वैश्वीकरण को बढ़ावा मिलेगा। विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो रविशंकर सिंह ने बताया कि बुधवार को सांय 5 बजे विश्वविद्यालय व त्रिनिदाद व टोबैगो विश्वविद्यालय के बीच आनलाइन बैठक संपन्न हुई। विश्वविद्यालय के अन्तरराष्ट्रीय प्रकोष्ठ द्वारा स्टूडेंट एक्सचेंज प्रोग्राम व फैकल्टी एक्सचेंज प्रोग्राम के लिये त्रिनिदाद व टोबैगो विश्वविद्यालय से एमओयू का निर्णय लिया गया है, जिसको लेकर अंतिम रूप दिया जा रहा है। विदेशी विद्यार्थियों को शैक्षिक सुविधाएं सुनिश्चित कराने के के लिये विश्वविद्यालय में अन्तरराष्ट्रीय प्रकोष्ठ का गठन किया गया है। कुलपति ने बताया कि विश्वविद्यालय में विदेशी छात्रों के अध्ययन करने से विश्वविद्यालय को अकादमिक पहचान के साथ ही वैश्विकरण को बढ़ावा मिलेगा। उन्होंने बताया कि अनुबंध के बाद यहां के शोधरत छात्र नवीनतम शोध कर सकेंगे। त्रिनिदाद व टोबैगो के उच्चायुक्त डॉ रोजर गोपाल ने बताया कि आने वाले समय में अयोध्या अन्तरराष्ट्रीय गतिविधियों के केंद्र में आ जाएगी। विश्वविद्यालय के साथ मिलकर अयोध्या के अकादमिक और शैक्षिक उन्नयन के लिये अन्तरराष्ट्रीय विश्वविद्यालयों से एमओयू होगा। अनुबंध के तहत यहां के अध्ययनरत छात्रों को हर स्तर से अकादमिक उन्नयन के लिए सुविधाएं दी जायेगी। त्रिनिदाद व टोबैगो विश्वविद्यालय के अध्यक्ष परमेश्वर प्रसाद ने बताया कि विश्वविद्यालय से शीघ्र ही स्टूडेंट एक्सचेंज प्रोग्राम व फैकल्टी एक्सचेंज प्रोग्राम के लिये एमओयू किया जायेगा। इसके लिए विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो रविशंकर सिंह को त्रिनिदाद व टोबैगो आमंत्रित किया गया है। ऑनलाइन बैठक की शुरूआत करते हुये विश्वविद्यालय के अन्तरराष्ट्रीय प्रकोष्ठ के निदेशक प्रो फारुख जमाल ने प्रकोष्ठ के विजन व मिशन पर प्रकाश डालते हुये कहा कि विश्वविद्यालय द्वारा हर प्रकार की सुविधाएं अन्तरराष्ट्रीय छात्रों को उपलब्ध कराई जायेगी। बैठक में विज्ञान संकायाध्यक्ष व वित्तधिकारी प्रो चयन कुमार मिश्र, कुलसचिव उमानाथ, कला संकायाध्यक्ष प्रो अजय प्रताप सिंह, आईईटी के निदेशक प्रो रमापति मिश्र, प्रो जसवंत सिंह, प्रो आशुतोष सिन्हा, डॉ विनोद कुमार चौधरी, कुलपति के विशेष कार्याधिकारी डॉ शैलेंद्र सिंह सहित अन्य उपस्थित रहे। तकनीकी सहयोग इंजीनियर राजीव कुमार ने किया।
Share this:
- Click to share on Twitter (Opens in new window)
- Click to share on Facebook (Opens in new window)
- Click to share on Reddit (Opens in new window)
- Click to share on LinkedIn (Opens in new window)
- Click to share on Telegram (Opens in new window)
- Click to share on WhatsApp (Opens in new window)
- Click to share on Pocket (Opens in new window)
- Click to share on Tumblr (Opens in new window)