Advertisements




मासिक शिक्षक संकुल कार्यशाला मिल्कीपुर हुई संपन्न
मिल्कीपुर : मिल्कीपुर के तेंन्धा एवं गोकुला न्याय पंचायत की संयुक्त शिक्षक संकुल मासिक बैठक प्राथमिक विद्यालय गोयड़ी मिल्कीपुर में हुई संपन्न। खंड शिक्षा अधिकारी मिल्कीपुर मां सरस्वती के चित्र पर पुष्प,दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस अवसर पर एआरपी यशवीर सिंह,सुनील दत्त शर्मा एवं पारिजा श्रीवास्तव उपस्थित रहीं ।
संकुल कार्यशाला को संबोधित करते हुए खंड शिक्षा अधिकारी मिल्कीपुर ने सभी प्रधानाध्यापकों से उनके विद्यालय में किए जा रहे नवाचार एवं नवीन नामांकन पर अधिक जोर दिया एवं आउटपुट पर काम करने का निर्देश देते हुए खंड शिक्षा अधिकारी महोदया ने अच्छा कार्य करने के लिए भी सभी को प्रेरित किया । कार्यक्रम का संचालन ब्लॉक अध्यक्ष मुकेश प्रताप सिंह ने किया ।
ब्लॉक मंत्री श्री भगवती प्रसाद यादव ने नवीन नामांकन एवं बाल वाटिका पर जोर देते हुए आंगनबाड़ी एवं नोडल शिक्षक के महत्व पर प्रकाश डाला ।
इस अवसर पर शिक्षक नेता विजय सिंह, जिला प्रचार मंत्री अभिषेक यादव,आनन्दमणि त्रिपाठी,बच्चू लाल मिश्र,रेफांशू सिंह, विवेक सिंह, श्रवण कुमार, सुरेंद्र वर्मा, गंगानाथ, अनवर सादात, बिहारी लाल, शिप्रा यादव,ऋचा त्रिपाठी, सीमा गुप्ता,प्रतिभा सिंह, शैलेंद्र कुमार, नीलम शुक्ला, धर्मेंद्र कुमार, विनय कुमार, मीता कुशवाहा, आदि अनेकों शिक्षक शिक्षिकाएं एवं शिक्षामित्र उपस्थित रहे । विद्यालय के प्रधानाध्यापक गणेश शंकर दुबे ने सभी का आभार प्रकट करते हुए निपुण भारत एवं मिशन प्रेरणा के लक्ष्य को समय रहते प्राप्त करने का आह्वान किया ।
ADVERTISEMENT
Related
Advertisements
