सपा द्वारा रुदौली में एक भी सभासद प्रत्याशी को टिकट न देने पर मोमिन अंसार वेलफेयर सोसायटी ने सपा के बहिष्कार की ली शपथ
बसपा के समर्थन का किया ऐलान
रुदौली(अयोध्या)समाज वादी पार्टी द्वारा रुदौली में मोमिन अंसार बिरादरी से एक भी सभासद प्रत्याशी को टिकट न देने पर मोमिन अंसार वेलफेयर सोसायटी के सदस्यों ने बैठक कर समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी के बहिष्कार करने की शपथ लेकर बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी के समर्थन का ऐलान किया है।
गुरुवार की रात में स्थानीय डायमंड मैरिज हाल में मोमिन अन्सार वेलफेयर सोसायटी की मीटिंग में समाजवादी पार्टी द्वारा मौजूदा निकाय चुनाव में मोमिन अन्सार बिरादरी के एक भी प्रत्याशी को सिम्बल न देने से आक्रोशित उस्मान अन्सारी तालिब ने कहा कि मोमिन अंसार बिरादरी का नगर पालिका परिषद रुदौली में लगभग 4500 वोट है लेकिन अफ़सोस की बात है कि समाजवादी पार्टी ने मोमिन अंसार बिरादरी के एक भी प्रत्याशी को टिकट नहीं दिया इसलिए मोमिन अंसार बिरादरी के लोग समाजवादी पार्टी के प्रत्याशियों का बायकाट करेंगे।सिराज अन्सारी ने कहा कि मा0 अहमद हसन साहब ने अपनी पूरी ज़िन्दगी समाजवादी पार्टी के लिए समर्पित कर दिया लेकिन आज समाजवादी पार्टी उनके समाज को नजरअंदाज कर रही है।निकाय चुनाव में मोमिन अंसार समाज के लोग समाजवादी पार्टी को बदला सूद समेत वापस करेंगे।मेराज अन्सारी ने कहा कि मोमिन अंसार समाज के लोगो ने हमेशा हर चुनाव में समाज वादी पार्टी के पक्ष में वोट दिया है लेकिन इस चुनाव में समाज वादी पार्टी ने मोमिन अंसार बिरादरी के प्रत्याशी को किसी भी वार्ड में टिकट नहीं दिया जबकि राइन बिरादरी को 3 टिकट सभासद पद के लिए व अध्यक्ष पद के लिए टिकट दिया इसका खामियाजा समाजवादी पार्टी को भुगतना पड़ेगा।शकील अन्सारी ने कहा कि समाजवादी पार्टी को शायद अब मोमिन अंसार समाज की ज़रूरत नहीं है।राहिल अन्सारी ने कहा कि डॉ0 अय्यूब ने जब अपनी पार्टी बनाई थी तब भी मोमिन अंसार बिरादरी का एक भी उनकी पार्टी में नहीं गया सारे वोट समाजवादी पार्टी को मिले थे लेकिन आज समाजवादी पार्टी हमलोगों के साथ सौतेला व्यवहार किया है इसलिए अब हमलोंगों को भी अपनी ताकत दिखाना है।इसके अलावा फ़ुजैल अंसारी,रज़ी अन्सारी,रईस अन्सारी,शिराज़ अंसारी,नफीस अन्सारी,जमील अंसारी,ताबिश अंसारी, एखलाक अन्सारी,फ़राज़ अंसारी,मोहम्मद शमीम अंसारी,तालिब असद अंसारी,रिजवान अंसारी,इफ्तेखार अंसारी (चुनने),अनवार अंसारी,वदूद अहमद अंसारी,सिराज अंसारी,फायक अंसारी,अयाज़ अंसारी,शहाबुद्दीन अंसारी,शाहू अंसारी,नोमान अंसारी,कामरान अंसारी,इरफान अंसारी,तौकीर आलम अंसारी,आमिर अंसारी,शाहनवाज अंसारी(टेनी),इमरान अंसारी(इम्मू),आरिफ अंसारी,शकील अंसारी,सिराज अंसारी,गौहर अंसारी (शानू),रियाज़ अंसारी,नदीम अंसारी,मोहताशीम अंसारी,हाजी इफ्तेखार अंसारी,अकील अंसारी,इंतेखाब आलम,अकलीम अंसारी सहित मोमिन अंसार समाज के तमाम लोगोँ ने समाज वादी पार्टी के निर्णय का विरोध करते हुए आने वाले निकाय चुनाव में समाजवादी पार्टी को मज़ा चखाने की बात कही है।मीटिंग में मौजूद सभी सदस्यों ने हाथ उठाकर समाजवादी पार्टी का बायकाट करने की शपथ ली और एक सुर में सभी ने बसपा प्रत्याशी मो0 शारिक के समर्थन का संकल्प लिया।मीटिंग में आप प्रत्याशी नसरीन बनो व उनके पति मो0 इरफान ने पहुंचकर हंगामा कर अव्यवस्था पैदा करने का प्रयास किया जिसकी मोमिन अन्सार वेलफेयर सोसायटी के सदस्यों ने निंदा की।मीटिंग की अध्यक्षता तहसीन अन्सारी व संचालन अब्दुल जब्बार अन्सारी ने किया।