Advertisements




असंतुष्ट लोगों के साथ विधायक ने की बैठक
अयोध्या। ओवरब्रिज निर्माण में मुवावजे को लेकर असंतुष्ट दर्शननगर के निवासियों के साथ सेतु निगम के प्रोजेक्ट मैनेजर मोहित कुमार की मौजूदगी में बुधवार को सदर विधायक ने बैठक की और सभी को आश्वस्त किया।
विधायक वेद प्रकाश गुप्ता ने कहा कि रामनगरी अयोध्या में देश विदेश से श्रद्धालुओं की आमद काफी तेजी से बढ़ी है। यहां पयर्टन सुविधाओं के विकास हेतु मानकों के अनुसार सुविधाएं भी होनी चाहिए। जिससे श्रद्धालु व पयर्टक अयोध्या आकर यहां कुछ दिन प्रवास भी करें। हलांकि रामनगरी को विश्व की सर्वोत्तम नगरी बनाने में सभी की राय और सुविधा का समावेश किया जा रहा है।दर्शननगर ओवरब्रिज मुआवजे को लेकर असंतुष्ट स्थानीय व्यापारी व जनता को भरोसा दिया कि नगर निगम की दरों के अनुसार मुआवजा दिया जायेगा।
थी। स्थानीय लोगो को संतुष्ट करने तथा उनकी अपेक्षाओं की पूर्ति करने के लिए विधायक वेद प्रकाश गुप्ता ने व अन्य अधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक में स्थानीय व्यापारी भी मौजूद थे।
विधायक वेद प्रकाश गुप्ता ने कहा कि दर्शननगर में व्यापारियों को जिसके तहत सेतु निगम के प्रोजेक्ट मैनेजर व व्यापारियों के साथ वार्ता की गयी। वार्ता के बाद यहां के व्यापारी व आमजनता संतुष्ट नजर आयी। ओवरब्रिज बनने से दर्शननगर रेलवे क्रासिंग पर लम्बा जाम से मुक्ति मिलेगी और रोजगार सृजन की सम्भावनाओं को सम्बल मिलेगा। इस अवसर पर यतीन्द्र सिंह, पवन गुप्ता, हरिओम कौशल, हरिओम गुप्ता समेत क्षेत्र के व्यापारी व सेतु निगम के एई एसएन सिंह मौजूद रहे।
ADVERTISEMENT
Share this:
- Click to share on Twitter (Opens in new window)
- Click to share on Facebook (Opens in new window)
- Click to share on Reddit (Opens in new window)
- Click to share on LinkedIn (Opens in new window)
- Click to share on Telegram (Opens in new window)
- Click to share on WhatsApp (Opens in new window)
- Click to share on Pocket (Opens in new window)
- Click to share on Tumblr (Opens in new window)
Related
Advertisements