



विधायक अजय सिंह एवं मुख्य विकास अधिकारी बस्ती ने किया अप्रेन्टिसशिप मेले का शुभारम्भ
बस्ती : राजकीय औद्योगिक प्रषिक्षण संस्थान बस्ती परिसर में जनपद स्तरीय अप्रेन्टिसषिप मेला का आयोजन किया गया। अप्रेन्टिसषिप मेले का शुभारम्भ माननीय अजय सिंह विधायक हर्रैया एवं मुख्य विकास अधिकारी बस्ती द्वारा मॉ सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं द्वीप प्रज्वलन करके किया गया।
नोडल प्रधानाचार्य राजकीय औद्योगिक प्रषिक्षण संस्थान बस्ती श्री पी0के0 श्रीवास्तव ने पुष्पगुच्छ भेंट कर अतिथियों का स्वागत किया एवं अप्रेन्टिसषिप मेले के महत्व एवं लाभ के बारे में विस्तार से बताया। उन्होने प्रतिभाग कर रही कम्पनी के प्रतिनिधियों को सेवायोजित करने के लिये धन्यवाद दिया।
मुख्य विकास अधिकारी डा. राजेश कुमार प्रजापति ने लाभार्थियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि अप्रेन्टिसषिप योजना सरकार की सबसे महत्वाकांक्षी योजना है युवाओं को सम्बोधित करते हुए उन्होने कहा रोजगार परक आधुनिक कौषल को सीखने व उनमें दक्ष होने का अप्रेन्टिसषिप से अत्यन्त लाभ है।
अधिष्ठान में अप्रेन्टिसषिप के पश्चात रोजगार की बेहतर सम्भावनाए हैं । माननीय अजय सिंह विधायक हर्रैया ने लाभार्थियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि तकनीकी प्रषिक्षण प्राप्त करके युवा अपने विषय में दक्ष हो जाता है और जब किसी उद्योग में वह कार्य करता है तो देष को मजबूत करने के साथ-साथ अपना और अपने परिवार को आर्थिक रूप से सषक्त करता है।
संयुक्त निदेषक (प्रषि0/षिषिक्षु) बस्ती मण्डल बस्ती श्री पुरूषोत्तम मिश्र ने इन चार पंक्तियों के साथ युवाओं को सम्बोधित किया ‘‘ बड़ा लक्ष्य हो बड़ी तपस्या, सत्य वचन मृदुवानी। श्रेय राम का दोष हमारा, यह प्रवृत्ति कल्याणी’’ इन पंक्तियों के साथ युवाओं को जीवन में बड़े लक्ष्य निर्धारित करते हुए कड़ी मेहनत करने का मूल मंत्र दिया। संयुक्त निदेषक राज्य व्यवसायिक प्रषिक्षण परिषद उ0प्र0 लखनऊ श्री राजेन्द्र प्रसाद ने अधिक से अधिक लाभार्थियांे को नियोजित कराने के लिये अधिश्ठानों से आग्रह किया।
इसके अलावा उपायुक्त उद्योग श्री उदय प्रकाष पासवान, जिला रोजगार सहायता अधिकारी अवधेन्द्र प्रताप वर्मा, श्रम प्रवर्तन अधिकारी श्री विनय कुमार दूबे, चैम्बर ऑफ कामर्स के अध्यक्ष श्री अषोक सिंह, महासचिव श्री एच0सी0 शुक्ला, अधीक्षण अभियन्ता आर0वी0 कटियार, स्वास्थ्य विभाग से डा0 ए0के0 कुषवाहा ने भी अप्रेन्टिसषिप मेले में अपना योगदान दिया।
स्वास्थ्य विभाग द्वारा एम्बुलेन्स, नगर पालिका परिषद द्वारा पेयजल की व्यवस्था की गयी इसके अतिरिक्त पुलिस विभाग के अधिकारियों के साथ पुलिस बल मौजूद रही। मंच का संचालन कार्यदेषक श्री राजेष प्रताप सिंह ने किया। अप्रेन्टिसषिप प्रभारी श्री उमारमण त्रिपाठी, एम0जी0एन0एफ0 राहुल कुमार, दयाषंकर मौर्य के अतिरिक्त राजकीय आई0टी0आई0 बस्ती, हर्रैया, रूधौली के समस्त कर्मचारियों ने दिये गये दायित्वों का निर्वाहन किया।
निम्नलिखित अधिश्ठानों ने प्रतिभाग किया लोक निर्माण विभाग, सिचाई विभाग, नगर विकास विभाग, ग्रामीण अभियन्त्रण, विद्युत विभाग, राजकीय पालीटेक्निक बस्ती, बजाज हिन्दुस्तान रूधौली उ0प्र0 जल निगम, स्वास्थ्य विभाग, उ0प्र0 राज्य चीनी एवं गन्ना विकास निगम लि0 ईकाई मुण्डेरवा, डिक्सन टेक्नोलाजीज प्रा0लि0 नोएडा, ए0आर0जी0एल0 लि0 गुड़गॉव, सुयष पेपर मिल, एस0पी0 आटो मोबाइल ष्शषिराज ग्राम उद्योग, के साथ साथ अन्य अधिश्ठान मौजूद रहे।
कार्यक्रम के अन्त में अप्रेन्टिसषिप में नियोजित लाभार्थी जिसमें मुख्य रूप से प्रतिभा चौधरी, कुॅवरजीत, अरविन्द कुमार, अभिषेक कुमार पाण्डेय को माननीय अजय सिंह विधायक हर्रैया ने ऑफर लेटर प्रदान किया। कार्यक्रम का समापन एवं धन्यवाद ज्ञापन संयुक्त निदेषक बस्ती मण्डल श्री पुरूषोत्तम मिश्र ने किया।
ADVERTISEMENT
Related
Advertisements
