Tuesday, March 19, 2024
spot_img

निर्माण और विकास में जनसुविधाओं का रखें विशेष ध्यान-मण्डलायुक्त

निर्माण और विकास में जनसुविधाओं का रखें विशेष ध्यान-मण्डलायुक्त

JOIN


-साप्ताहिक समीक्षा में साज सज्जा तथा गुणवत्ता के साथ समयावधि पर रहा फोकस

अयोध्या । मण्डलायुक्त गौरव दयाल द्वारा अयोध्या विजन 2047 के कार्यो की साप्ताहिक समीक्षा आयुक्त सभागार में की। इस बैठक में जिलाधिकारी नितीश कुमार के अलावा अन्य सम्बंधित अधिकारियों ने भाग लिया। उन्होंने कहा कि अयोध्या से बसखारी निर्माणाधीन मार्ग में आने वाले दोनों बाईपास का निर्माण कार्य जल्द से जल्द पूर्ण करें तथा इस सड़क के अयोध्या शहर वाले हिस्से को किसी अच्छे आर्कीटेक्चर से डिजाइन कराकर निर्माण कार्य करायें। जहां भी सड़क में स्ट्रीट लाइट एवं फुटपाथ का प्राविधान है उसमें कबल स्टोन तथा स्ट्रीट लाइट में वाम लाइट लगवायें।

उन्होंने कहा कि पंचकोसी एवं कि चैदहकोसी परिक्रमा मार्ग का यातायात विभाग एवं पीडब्लूडी विभाग संयुक्त रूप से निरीक्षण कर बस-वे तथा अन्य जन सुविधाओं हेतु स्थानों का चयन करें। उन्होंने कहा कि निर्माणाधीन अटल आवासाीय विद्यालय का सम्पूर्ण निर्माण कार्य 10 अप्रैल तक पूर्ण कर जल्द से जल्द हैंडओवर करायें। मण्डलायुक्त ने कहा कि निर्माणाधीन जन्मभूमि पथ तथा भक्ति पथ में जो स्ट्रीट लाइट के पोल लगाये जाय वह एक सीध रेखा में सूत डालकर लगायें।

कोई भी पोल टेढ़ा मेढ़ा न हों। समीक्षा के दौरान अधिकारियों द्वारा बताया गया कि निर्माणाधीन राजर्षि दशरथ मेडिकल कालेज, निर्माणाधीन 100 शैय्या सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र कुमारगंज का निर्माण कार्य पूर्ण हो गया है तथा राजकीय इंटर कालेज मिल्कीपुर का कार्य अप्रैल 2023 तक पूर्ण कर लिया जायेगा।

मण्डलायुक्त ने कहा कि जो भी सरकारी भवन निर्मित हो रहे है उनकी फिनिशिंग एवं इंटीरियर का कार्य किसी अच्छे आर्कीटेक्चर से सलाह लेकर ही किया जाय तथा अयोध्या में जो भी सरकारी भवन है उसका रंग रोगन अच्छे ढंग से कराया जाय तथा आकर्षक लाईटिंग भी की जाय, विशेष रूप से रामपथ के किनारे स्थिति सभी सरकारी भवनों को बेहतर ढंग से सजायें।

उन्होंने कहा कि सभी कार्यदायी संस्थायें जो सीसी रोड बनायें उनकी सेलेप ढलाई के समय ही उसमें कांस्ट्रक्शन ज्वाइंड एक सीध रेखा में जरूर काटे। सभी सम्बंधित विभाग अयोध्या विजन के डैशबोर्ड में नियमित प्रगति की स्थलीय फोटोग्राफ अपडेट जरूर करें। बैठक में जिलाधिकारी श्री नितीश कुमार ने कहा कि कनक भवन के चारों तरफ की फसाड लाइटिंग करायी जाय तथा जिन मंदिरध्मठ की फसाड लाइटिंग कराई गई है उनमें अपेक्षित सुधार लाये जाय।


इस बैठक में मुख्य विकास अधिकारी श्रीमती अनिता यादव, अपर जिलाधिकारी श्री प्रभाकांत अवस्थी, अपर जिलाधिकारी (वि/रा) श्री महेन्द्र कुमार सहित विभिन्न विभागों जैसे लोकनिर्माण विभाग, आवास विकास, राजकीय निर्माण निगम, अधिशाषी अभियन्ता विद्युत, सिंचाई तथा सम्बन्धित विभागों के अधिकारी, एवं निर्माण एजेंसियों के प्रतिनिधि आदि अन्य सम्बंधित अधिकारी उपस्थित थे।

JOIN

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

For You
- FOLLOW OUR GOOGLE NEWS FEDS -spot_img
डा राम मनोहर लोहिया अवध विश्व विश्वविद्यालय अयोध्या , परीक्षा समय सारणी
spot_img

क्या राहुल गांधी की संसद सदस्यता रद्द होने से कांग्रेस को फायदा हो सकता है?

View Results

Loading ... Loading ...
Latest news
प्रभु श्रीरामलला सरकार के शुभ श्रृंगार के अलौकिक दर्शन का लाभ उठाएं राम कथा सुखदाई साधों, राम कथा सुखदाई……. दीपोत्सव 2022 श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने फोटो के साथ बताई राम मंदिर निर्माण की स्थिति