



अयोध्या । पवन विजय यात्रा के माध्यम से महानगर क्षेत्र में जनता के बीच कई टोलियों 60 वार्डो में लगाई गई, टोलियां घर घर जाकर जनता के बीच सरकार की जनहित विरोधी कार्यो को उजाकर कर रही है व समाजवादी पार्टी द्वारा कराए हुए कार्यो को जनता को बता रही है,व निवेदन कर रही है कि अबकी बार समाजवादी पार्टी के विधायक को जिताए व प्रदेश में समाजवादी की सरकार बनावे जिससे जनता को 300 यूनिट बिजली फ्री बच्चों को केजी से लेकर पीजी तक मुफ्त शिक्षा महानगर क्षेत्र में हाउस टैक्स व वाटर टैक्स से मुक्ति ,आर्थिक रुप से गरीब महिलाओं को 1500 रुपये मासिक पेंशन जैसी तमाम घोषणाओं को बता रही है ।इसी क्रम में रिकाबगंज वार्ड में पार्षद उमेश यादव के संयोजन में जनआशीर्वाद सभा आयोजित की गई जिसकी अध्यक्षता महानगर अध्यक्ष श्याम कृष्ण श्रीवास्तव ने व संचालन महानगर महासचिव हामिद जाफ़र मीसम ने किया बैठक में अयोध्या विधानसभा के प्रत्याशी पूर्व मंत्री तेज नारायण पांडे पवन मौजूद थे ।। महानगर प्रवक्ता राकेश यादव ने बताया कि टोलियों में राष्ट्रीय सचिव अभय यादव,प्रदेश उपाध्यक्ष मो सुहैल,प्रदेश सचिव कृष्ण प्रताप सिंह,पूर्व प्रदेश सचिव शादमान खान,प्रदेश सचिव विनोद कन्नुजिया, महानगर अध्यक्ष सयुस असलम पठान, महानगर अध्यक्ष अल्पसंख्यक आसिफ चाँद, महानगर अध्यक्ष मज़दूर ज़मीर सिकंदर, महानगर अध्यक्ष पिछड़ा अरुण निषाद,महानगर अध्यक्ष छात्र सभा शिवांशु तिवारी, महानगर अध्यक्ष अधिवक्ता अखिलेश पांडे,राष्ट्रीय सचिव इमरान खान,आवेश खान,ईशा क़ुरैशी,ज़िला महासचिव सयुस शारिब हुसैन,पार्षद विशाल पाल, फरीद कुरैशी, नौशाद राईन,जगत नारायण, देवेश सिंह मिककी, शाहबाज़ लकी,अर्जुन यादव सोमू,नज़ीर इदरीसी,आकाश यादव, शालू खान, राम बक्श यादव,दीपक यादव राधे,इन्द्रसेन यादव,मिर्ज़ा सनी,जावेद साकिब,मक़सूद भोलू ,इश्तियाक खान,इत्यादि लोग हैं।।
Related
