ईद-उल-फितर को सकुशल संपन्न कराने को लगाई गई मजिस्ट्रेट ड्यूटी
अयोध्या। पवित्र रमजान माह का समापन ईद-उल-फितर से होगा। स्थानीय चन्द्र दर्शन के अनुसार जनपद में ईद-उल-फितर का त्यौहार 03 मई को मनाया जाना संभावित है। कस्बों में नमाजियों की सुरक्षा एवं उक्त त्यौहार को सकुशल सम्पन्न कराये जाने एवं शांति व्यवस्था बनाये रखने हेतु अधिकारियों की ड्युटी मजिस्ट्रेट के रूप में लगायी गयी है।
मजिस्ट्रेटों को ईद की नमाज से दो घंटे पूर्व से उपस्थित रहकर त्यौहार/भीड़ की समाप्ति तक पुलिस अधिकारियों से समन्वय स्थापित कर शांति, सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था सुनिश्चित करने की हिदायत दी गई है।
मंगलवार को जिला मजिस्ट्रेट नितीश कुमार ने बताया कि अपर जिला मजिस्ट्रेट (नगर) सम्पूर्ण नगर क्षेत्र तथा अपर जिला मजिस्ट्रेट (प्रशासन) सम्पूर्ण ग्रामीण क्षेत्र की शान्ति व्यवस्था के नोडल प्रभारी होंगे।
जो अपर पुलिस अधीक्षक नगर/अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण एवं पुलिस क्षेत्राधिकारियों से समन्वय स्थापित कर शान्ति व्यवस्था बनाये रखेंगे। नगर मजिस्ट्रेट/रेजीडेण्ट मजिस्ट्रेट अपने-अपने आवंटित क्षेत्र तथा समस्त उप जिला मजिस्ट्रेट अपनी तहसील क्षेत्र की लोक शान्ति सुरक्षा कानून एवं यातायात व्यवस्था के प्रभारी होंगे और अपने स्तर से अधीनस्थ स्टाफ की ड्यूटी लगाकर अवगत करायेगें।
उन्होंने बताया कि शहर क्षेत्र में अपर जिला मजिस्ट्रेट कानून व्यवस्था जितेन्द्र कुमार कुशवाहा को कोतवाली नगर व थाना कैंट क्षेत्र व अपर जिला मजिस्ट्रेट भूमि अध्याप्ति प्रभाकर कांत अवस्थी को सम्पूर्ण रूदौली क्षेत्र का जोनल मजिस्ट्रेट नामित किया गया है।
सेक्टर मजिस्ट्रेट के तौर डिप्टी कलेक्टर देवेन्द्र प्रताप सिंह को चौक-फतेहगंज से नाका मुजफ्फरा, डिप्टी कलेक्टर मनोज कुमार श्रीवास्तव को चौक से रिकाबगंज से कसाबबाड़ा से मकबरा, सहायक अभिलेख अधिकारी भानु सिंह को फतेहगंज से वजीरगंज जप्ती से देवकाली, जिला खाद्य एवं विपणन अधिकारी अजीत प्रताप सिंह को बेनीगंज से साहबगंज से गुदड़ीबाजार,
उप सम्भागीय कृषि प्रसार अधिकारी शैलेन्द्र प्रताप सिंह को गुदड़ी बाजार से राठहवेली से दिल्ली दरवाजा से कश्मीरी मोहल्ला, जिला विद्यालय निरीक्षक राकेश कुमार पांडेय को गुदड़ीबाजार से नियावा से हसनू कटरा से ककरही बाजार, उपायुक्त उद्योग आशुतोष सिंह को रिकाबगंज से सहादतगंज से मोहदा से घोसियाना एवं अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत उमेश चन्द्र को चौक से हैदरगंज से वजीरगंज जप्ती तक का जिम्मा दिया गया है।
वहीं 49 स्टेटिक मजिस्ट्रेटों को विभिन्न क्षेत्रों का प्रभारी बनाया गया है और 12 मजिस्ट्रेटों को आरक्षित किया गया है। सभी को कोविड गाइडलाइन का अनुपालन कराने की हिदायत दी गई है।
https://www.ayodhyalive.com/ईद-उल-फितर-को-सकुशल-संपन्न/
Like this:
Like Loading...