



क्षेत्र की जनता को सूचीबद्ध करके डाक योजनाओं से जोड़ें : पी के सिंह
जनता से परिवार जैसे व्यवहार करें : पी के सिंह
परिवार की आर्थिक सुरक्षा हेतु आवश्यक है डाक जीवन बीमा : पी के सिंह
अयोध्या : अयोध्या मण्डल कार्यालय में मण्डल के प्रवर अधीक्षक डाकघर पी के सिंह ने वर्ष 2022 – 23 में लक्ष्य पूर्ति के लिए व्यवसाय कार्य योजना तथा रजिस्ट्री, स्पीड पोस्ट, पार्सल वितरण का उपमण्डल के प्रभारी एवं विपणन अधिकारी, डाक सर्वेक्षकों के साथ बैठक आयोजित किया गया जिसमे श्री सिंह ने इस वित्तीय वर्ष की योजना को अमली जामा पहनाते हुए कहा कि आज से हमारे कर्मचारी अपने अपने क्षेत्र की जनता को सूचीबद्ध करके ग्राहकों को जोड़ें और उनको बेहतर सुविधा प्रदान करें और रजिस्ट्री, स्पीड पोस्ट के वितरण उसी दिन करें ।
श्री सिंह ने यह भी कहा कि आज प्रतिस्पर्धाओ का दौर है हमें जनता से परिवार जैसे व्यवहार के साथ मिलना होगा जिससे लोगो का विस्वास डाकघर के प्रति बना रहे क्योंकि डाकघर ही ऐसा पहला विभाग जहाँ घर शब्द का प्रयोग किया जाता है और घरों में परिवार के सदस्य रहते है | साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि ग्रामीण डाक जीवन बीमा एक परिवार की सुरक्षा में निर्णायक भूमिका अदा करता है ग्रामीण डाक जीवन बीमा से इंसान अपनी आवश्यकता को आसानी से पूरा कर सकता है |
यह ग्रामीण डाक जीवन बीमा पालिसी किसी भी बीमा कम्पनी से कम किश्त तथा अधिक बोनस भुगतान देता है इसलिए जनता को इसका सीधा लाभ मिलता है | उन्होंने जनता से इस ग्रामीण डाक जीवन बीमा को अपनाने के लिए अपील किया | साथ ही श्री सिंह ने कहा सुकन्या समृद्धि खाता के लिए उन्होंने कहा कि वह प्रत्येक परिवार के घर घर तथा प्राथमिक स्वास्थ केंद्र, एवं निजी अस्पतालों में जाकर बेटियों के भविष्य को सवारने के लिए सुकन्या समृद्धि खाता खोले ।
जिससे सभी बेटियों को समृद्धि बनाया जा सके और भविष्य में वह अपनी आवश्यकता को पूरा कर सके । सहायक अधीक्षक विनय कुमार, अजय पाण्डेय, जय प्रकाश मनोज कुमार, सिंकू रावत, सुधीर सिंह, दीपक मौर्य, सत्येन्द्र प्रताप सिंह, अम्बिका यादव, जय प्रकाश सिंह, सगीर, घनश्याम पाण्डेय आदि मौजूद रहे |
https://www.ayodhyalive.com/क्षेत्र-की-जनता-को-सूचीबद/
अयोध्यालाइव समाचार youtube चैनल को subscribe करें और लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहे।
https://www.youtube.com/channel/UCs8PPJM3SmMZdIMQ6pg4e1Q?sub_confirmation=1
ADVERTISEMENT
Related
Advertisements
