Advertisements




विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव ने किया लीगल एड क्लिनिक का निरीक्षण
-मोटर दुर्घटनाओं की प्री ट्रायल तिथियां तय
अयोध्या। राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वावधान में 14 मई को प्रस्तावित राष्ट्रीय लोक अदालत को सफल बनाने के लिए जुडिशियल महकमा तैयारी में होता है। सुलह-समझौते के आधार पर अधिकाधिक वादों का निस्तारण कराने के लिये राष्ट्रीय लोक अदालत का प्रचार-प्रसार किया जा रहा है। सबंधित अधिकारियों को लगाया गया है। आयोजन को सफल बनाने के लिए सोमवार को सचिव विधिक सेवा प्राधिकरण ने लीगल एड क्लिनिक का निरीक्षण किया और मोटर दुर्घटना से जुड़े मामलों का निस्तारण के लिए प्री ट्रायल की तिथियां तय की गई हैं।
सोमवार को सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण रिचा वर्मा ने लीगल एड क्लीनिक का निरीक्षण किया। कहा कि राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण एवं है कोर्ट के निर्देश पर 14 मई को जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण फैजाबाद की अध्यक्षता में फैजाबाद दीवानी न्यायालय परिसर में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जाना है। जिसका व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाय। निरीक्षण के दौरान उन्होंने तहसीलदार सदर को हिदायत दी कि जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, फैजाबाद द्वारा उपलब्ध कराए गए पैम्पलेट/पोस्टर के माध्यम से जनसामान्य को लोक अदालत के बारे में जागरूक किया जाय, जिससे लंबित एवं प्रीलिटिगेशन वादों का अधिक से अधिक निस्तारण किया जाय। सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ने बताया कि पारिवारिक मामलों का अधिकाधिक निस्तारण सुनिश्चित किये जाने के लिये पक्षकारों के मध्य सुलह वार्ता सम्पन्न कराने हेतु 27 अप्रैल, 29
अप्रैल, 04 मई और 10 मई को परिवार न्यायालय प्रांगण में प्री-ट्रायल होगा। इसके साथ ही जनपद फैजाबाद के क्षेत्राधिकार से संबंधित मोटर दुर्घटना प्रतिकर याचिकाओं का प्री ट्रायल 26 अप्रैल, 06 मई व 10 मई तथा जनपद अंबेडकर नगर के क्षेत्राधिकार से संबंधित मोटर दुर्घटना प्रतिकर याचिकाओं का प्री ट्रायल 27 अप्रैल, 05 मई व 11 मई को मोटर दुर्घटना प्रतिकर न्यायालय प्रांगण में किया जाएगा।
https://www.ayodhyalive.com/विधिक-सेवा-प्राधिकरण-सचि/
ADVERTISEMENT
Related
Advertisements
