मिल्कीपुर(अयोध्या) कुमारगंज थाना क्षेत्र के गोकुला संपर्क मार्ग पर स्थित जयेस लॉन्ड्री में दोपहर लगभग 12:00 बजे अज्ञात कारणों से शॉर्ट सर्किट से आग लग गई लॉन्ड्री से उठ रहे धुएं को देख कर स्थानीय लोग मौके पर पहुंचकर आग बुझाने में जुट गए लेकिन लॉन्ड्री के चारों तरफ से लगी ट्रेन की चद्दर के चलते लोगों के बाल्टी का पानी अंदर तक नहीं पहुंच पा रहा था जिसके चलते आग बुझने का नाम नहीं ले रही थी।
स्थानीय लोगों ने आग लगने की सूचना फायर ब्रिगेड स्टेशन मिल्कीपुर को दी आधे घंटे बाद फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंचे तब तक स्थानीय लोगों ने आग को बुझा दिया था जिसके चलते फायर ब्रिगेड की टीम वापस लौट गई।
जानकारी मिलते ही प्रभारी राजस्व निरीक्षक जनार्दन प्रसाद कस्बा कुमारगंज बाजार मालिक विजय कुमार उपाध्याय मौके पर पहुंचकर घटना की जानकारी ली।
लॉन्ड्री संचालक दयानंद पांडे पुत्र रामगोपाल पांडे ने बताया कि लॉन्ड्री में लगी से लगभग दो लाख रुपए कीमत की मशीनें व ग्राहकों का धुलाई के लिए आए लगभग 250 पीस कपड़े जलकर नष्ट हो गई है। राजस्व निरीक्षक जनार्दन प्रसाद ने छति का आकलन करते हुए रिपोर्ट तहसील प्रशासन को भेज दिया।
शॉर्ट सर्किट से लॉन्ड्री में लगी आग लाखों रुपए का सामान जलकर हुआ राख
For You