Friday, March 29, 2024
spot_img

कोविड एलर्ट:भारत में बीते 24 घंटे में आए दो लाख 55 हजार नए केस

यूपी में 24 घंटे में 19 प्रतिशत घटे कोरोना वायरस से संक्रमित, 11159 नए केस मिले, अब संक्रमण दर 5.9 प्रतिशत

JOIN

दिल्ली । भारत में कोरोना संक्रमण को लेकर थोड़ी राहत की खबर है। देश में कोरोना के मामलों में आज बड़ी गिरावट दर्ज की गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि आज कोरोना के 2,55,874 के नए मामले सामने आए हैं। इस दौरान ठीक होने वाले मरीजों की संख्या ज्यादा रही। 24 घंटे में 2,67,753 मरीज कोरोना से ठीक हुए हैं। हालांकि, इस दौरान 614 लोगों की मौत भी हुई है।देश में कल यानी सोमवार के मुकाबले आज कोरोना के मामले में बड़ी गिरावट देखने को मिली है। कल कोरोना के कुल 3,06,064 नए मामले सामने आए थे जबकि आज 2,55,874 नए मरीज मिले हैं। कल के मुकाबले आज कोरोना के 50,190 कम मरीज मिले हैं।देश में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या अब 22,36,842 हो गई है। वहीं, अब तक कुल 3,70,71,898 लोग ठीक हो चुके हैं। इसके अलावा 4,90,462 लोग कोरोना से अपनी जान गंवा चुके हैं। डेली पाजिटिविटी रेट भी अब 15.52% हो गया है।

यूपी में 24 घंटे में 19 प्रतिशत घटे कोरोना वायरस से संक्रमित, 11159 नए केस मिले, अब संक्रमण दर 5.9 प्रतिशत

प्रदेश से कुछ राहत देने वाली खबर आई है। सूबे में बीते 24 घंटे में कोरोना वायरस से संक्रमित के नए मरीजों की संख्या में 19 प्रतिशत कम हुई है। बीते रविवार को 13830 रोगी मिले थे और सोमवार को 11159 नए मरीज मिले। सबसे ज्यादा 1818 नए रोगी लखनऊ में मिले हैं। गौतम बुद्ध नगर में 501, गाजियाबाद में 537, मेरठ में 432 और कानपुर में 498 नए मरीज मिले हैं।उत्तर प्रदेश में बीते एक हफ्ते से मरीजों की संख्या में लगातार कमी देखने को मिल रही है। बीते 17 जनवरी को प्रदेश में 106616 सक्रिय केस थे और अब यह घटकर 93924 रह गए हैं। जिनमें से 91519 मरीज (97.4 प्रतिशत) होम आइसोलेशन में हैं। वहीं, बीते एक सप्ताह में संक्रमण दर भी 7.2 प्रतिशत से घटकर 5.9 प्रतिशत हो गई है। जबकि रिकवरी रेट 94 प्रतिशत है। बीते 24 घंटे में 17 और मरीजों की मौत हुई।

JOIN

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

For You
- FOLLOW OUR GOOGLE NEWS FEDS -spot_img
डा राम मनोहर लोहिया अवध विश्व विश्वविद्यालय अयोध्या , परीक्षा समय सारणी
spot_img

क्या राहुल गांधी की संसद सदस्यता रद्द होने से कांग्रेस को फायदा हो सकता है?

View Results

Loading ... Loading ...
Latest news
प्रभु श्रीरामलला सरकार के शुभ श्रृंगार के अलौकिक दर्शन का लाभ उठाएं राम कथा सुखदाई साधों, राम कथा सुखदाई……. दीपोत्सव 2022 श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने फोटो के साथ बताई राम मंदिर निर्माण की स्थिति