



अयोध्या। जनपद की सभी विधानसभाओं का चुनाव पांचवें चरण में होना है। इसके लिये जिले में अधिसूचना एक फरवरी को जिला निर्वाचन अधिकारी की ओर से जारी की जायेगी। अब जिला प्रशासन नामंकन और चुनाव को लेकर अगले चरण की तैयारियों में जुट गया है। इसके लिये विस्तृत कार्यक्रम जारी हुआ है। आठ फरवरी तक कलेक्ट्रट में होने वाले नामांकन के लिये कक्ष तय किये गये हैं। शुक्रवार को जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी नितीश कुमार ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग ने विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2022 के लिए जारी कार्यक्रम में जिले की सभी पांचों विधानसभाओं का निर्वाचन पंचम चरण में घोषित किया है। आयोग के अनुसार निर्वाचन की अधिसूचना 1 फरवरी को घोषित होने के बाद नामांकन शुरू हो जायेगा, जो 8 फरवरी तक चलेगा। 9 फरवरी को नामांकन प्रपत्रों की जाँच और 11 फरवरी तक नाम वापसी होगी। इसके पश्चात 27 फरवरी को मतदान एवं 10 मार्च को मतगणना की जायेगी। उन्होंने बताया कि प्रत्याशियों के नामांकन, नाम निर्देशन की जांच, नाम वापसी, प्रतीक आवंटन का कार्य आदि के लिए सभी विधानसभा में रिटर्निंग ऑफिसर नियक्त किये गए है। नामांकन के साथ सभी निर्वाचन संबंधित कार्य 271-रुदौली विधानसभा में रिटर्निंग ऑफिसर उप जिलाधिकारी रुदौली स्वप्निल कुमार यादव द्वारा न्यायालय कक्ष नगर मजिस्ट्रेट, 273-मिल्कीपुर(अजा) विधानसभा में रिटर्निंग ऑफिसर उप जिलाधिकारी मिल्कीपुर दिग्विजय प्रताप सिंह द्वारा न्यायालय कक्ष अपर जिला मजिस्ट्रेट (वित्त एवं राजस्व), 274-बीकापुर विधानसभा में रिटर्निंग ऑफिसर उप जिलाधिकारी सोहावलअनुराग प्रसाद द्वारा न्यायालय कक्ष बन्दोबस्त अधिकारी चकबन्दी, 275-अयोध्या विधानसभा में रिटर्निंग ऑफिसर उप जिलाधिकारी अयोध्या राम कुमार शुक्ला द्वारा न्यायालय कक्ष उप जिलाधिकारी सदर,एवं 276-गोसाईगंज विधानसभा में रिटर्निंग ऑफिसर उप जिलाधिकारी बीकापुर संदीप कुमार श्रीवास्तव द्वारा न्यायालय कक्ष अपर जिला मजिस्ट्रेट (प्रशासन) में किया जायेंगा।
Related
