Advertisements




जानिए थाना समाधान दिवस में कहां मौजूद रहेगा कौन अधिकारी
अयोध्या। चुनाव को लेकर लागू आचार संहिता के निष्प्रभावी होने के बाद अब शासन-प्रशासन की रूटीन गतिविधि पटरी पर लौट रही है। थाना और तहसील दिवस का आयोजन शुरू हो गया है। पहले प्रत्येक सप्ताह आयोजित होने वाले थाना और तहसील दिवस को बाद में प्रति माह दो-दो बार कर दिया गया है।
जिलाधिकारी की ओर से थाना समाधान दिवस की सुनवाई को प्रभावी बनाने तथा इसकी निगरानी के लिये अधिकारीयों की ड्यूटी लगाई है। गुरूवार को जुलाई माह के प्रथम सप्ताह में आयोजित होने वाले थाना समाधन दिवस तक का रोस्टर जारी किया गया है।
गुरूवार को जिलाधिकारी नितीश कुमार ने बताया कि शासन के निर्देशानुसार प्रत्येक माह के द्वितीय एवं चतुर्थ शनिवार को थाना समाधान दिवस का आयोजन किया जा रहा है। इसको लेकर 23 अप्रैल से 9 जुलाई तक आंशिक रोस्टर जारी किया गया है।
रोस्टर के मुताबिक 23 अप्रैल को रेजीडेंट मजिस्ट्रेट कोतवाली अयोध्या, अतिरिक्त मजिस्ट्रेट थाना रामजन्मभूमि, तहसीलदार न्यायिक सदर कोतवाली नगर, उपजिला मजिस्ट्रेट सदर महिला थाना, तहसीलदार सदर थाना गोसाईगंज, एसडीएम न्यायिक सदर थाना महराजगंज,
एसडीएम न्यायिक सोहावल थाना रौनाही, उप जिला मजिस्ट्रेट थाना कैंट,
तहसीलदार सोहावल थाना पूराकलन्दर, नायब तहसीलदार बीकापुर थाना बीकापुर, तहसीलदार बीकापुर थाना हैदरगंज, उपजिला मजिस्ट्रेट बीकापुर थाना तारून,
तहसीलदार मिल्कीपुर थाना इनायतनगर, नायब तहसीलदार मिल्कीपुर थाना कुमारगंज, उप जिला मजिस्ट्रेट मिल्कीपुर थाना खण्डासा,
तहसीलदार रूदौली कोतवाली रूदौली, उप जिला मजिस्ट्रेट रूदौली थाना मवई तथा एसडीएम न्यायिक रूदौली थाना पटरंगा में उपस्थित रहकर सुनवाई देखेंगे और समस्याओं का समाधान कराएंगे।
उन्होंने बताया कि थाना समाधान दिवस में सम्बंधित क्षेत्र के राजस्व कर्मी,पुलिस कर्मी,नगरीय क्षेत्रों में सम्बंधित नगर निकाय ;नगर निगम, नगर पालिका परिषद,नगर पंचायत के सहायक नगर आयुक्त,अधिशाषी अधिकारी तथा विकास प्राधिकरण के सचिव अथवा सक्षम अधिकारी को मौजूद रहने के लिए कहा गया है।
रोस्टर के अनुसार समाधान दिवस का नेतृत्व राजस्व एवं पुलिस विभाग के राजपत्रित अधिकारी द्वारा किया जायेगा और प्राप्त शिकायतों की सुनवाई उपस्थित प्रभारी अधिकारी द्वारा की जायेगी। हिदायत दी है कि निस्तारित प्रत्येक मामले की प्रवृष्टि जीडी में की जाय ताकि भविष्य में उसी शिकायत के पुन: प्राप्त होने पर उक्त प्रवृष्टि के आधार पर वैधानिक कार्यवाही किया जा सके। साथ ही समस्त शिकायतें और उनका निस्तारण समाधान दिवस के रजिस्टर पर अंकित की जाय और राजपत्रित अधिकारी को अवलोकन कराया जाय। कोविद गाइडलाइन का कड़ाई से अनुपालन कराया जाय।
ADVERTISEMENT
Share this:
- Click to share on Twitter (Opens in new window)
- Click to share on Facebook (Opens in new window)
- Click to share on Reddit (Opens in new window)
- Click to share on LinkedIn (Opens in new window)
- Click to share on Telegram (Opens in new window)
- Click to share on WhatsApp (Opens in new window)
- Click to share on Pocket (Opens in new window)
- Click to share on Tumblr (Opens in new window)
Related
Advertisements