Advertisements




अवध विश्वविद्यालय के किक बॉक्सरों ने रचा इतिहास
किक बॉक्सरों ने सबसे ज्यादा पदक जीतकर विश्वविद्यालय का नाम रोशन किया
खेल वर्तमान में जीवन की आश्यकताः कुुलपति प्रो0 रविशंकर सिंह
खेल से अच्छे स्वास्थ्य की प्राप्तिः नगर आयुुक्त विशाल सिंह
अयोध्या। डॉ. राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के क्रीड़ा परिषद द्वारा आयोजित अखिल भारतीय अन्तर विश्वविद्यालय किक बॉक्सिंग पुरूष प्रतियोगिता में नन्दनी नगर महाविद्यालय, नवाबगज में अवध विश्वविद्यालय के किक बॉक्सरो ने शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए सबसे ज्यादा पदक जीतकर प्रतियोगिता में चैंपियनशिप प्राप्त करने का गौरव प्राप्त किया। प्रतियोगिता के दूसरे दिन शुक्रवार को विश्वविद्यालय ने कुल आठ स्वर्ण, तीन रजत, आठ कांस्य अपने नाम किए।

वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय, जौनपुर प्रतियोगिता में सात स्वर्ण, दो रजत, छह कांस्य के साथ उप विजेता रही। प्रतियोगिता में महर्षि दयानन्द विश्वविद्यालय, रोहतक ने चार स्वर्ण, पांच रजत, दो कांस्य पदक के साथ तृतीय स्थान रही।
अखिल भारतीय अन्तर विश्वविद्यालय किक बॉक्सिंग पुरूष प्रतियोगिता के समापन पर शनिवार को अविवि के कुुलपति प्रो0 रविशंकर सिंह एवं मुख्य अतिथि नगर आयुक्त अयोध्या के विशाल सिंह ने विजेता और उपविजेता टीम को ट्रॉफी प्रदान की। इस अवसर पर कुलपति ने खिलाड़ियों को आर्शीवाद से अभिसिंचित करते हुए कहा कि खेल वर्तमान में जीवन की आवश्यकता बन गई है। इसमें सहभागिता से व्यक्ति नई स्फूर्ति के साथ अपने मानसिक तनाव को दूर करता है।
इसलिए आवश्यक है कि समाज के सभी तबका को खेलो में निरंतर भाग लेना चाहिए। समारोह में मुख्य अतिथि विशाल सिंह ने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि खेल से अच्छे स्वास्थ्य की प्राप्ति होती है। खेल और योग के संगम से जीवन को सरलता के साथ जिया जा सकता है। आयोजन सचिव डॉ. आशीष प्रताप सिंह ने अतिथियों का स्वागत पुष्प गुच्छ एवं स्मृति चिन्ह भेंटकर किया।
इस अवसर पर डॉ. हेमन्त सिंह, डॉ. अमूल्य कुमार सिंह, पूर्व क्रीड़ा सचिव डॉ. प्रवीण सिंह, डॉ. पूनम जोशी, डॉ. सन्तोष गौड़, डाॅ0 विजयेन्दु चतुर्वेदी, उप आयोजन सचिव डॉ. अनुराग पांडेय, डाॅ0 मनीष सिंह, डॉ. शैलेन्द्र सिंह, डॉ. अयूब सिद्दीकी, डॉ. मुकेश वर्मा, डॉ. अर्जुन सिंह, डॉ. सतीश श्रीवास्तव, डॉ. मनोज कुमार, डॉ.रवीन्द्र शुक्ला, डॉ. अनिरुद्ध सिंह, डॉ. सुधीर यादव, डॉ. जितेन्द्र झा, डॉ. अनिल तिवारी, डाॅ. देवानन्द तिवारी, डॉ. सुनील तिवारी सहित महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. बी.एल. सिंह विशेष रूप से उपस्थित रहे।
ADVERTISEMENT
Share this:
- Click to share on Twitter (Opens in new window)
- Click to share on Facebook (Opens in new window)
- Click to share on Reddit (Opens in new window)
- Click to share on LinkedIn (Opens in new window)
- Click to share on Telegram (Opens in new window)
- Click to share on WhatsApp (Opens in new window)
- Click to share on Pocket (Opens in new window)
- Click to share on Tumblr (Opens in new window)
Related
Advertisements