सहकारी संघ खजुरहट पर निर्विरोध अध्यक्ष राजीव सिंह, उपाध्यक्ष राजकुमार वर्मा उर्फ रज्जू किए गए घोषित
बीकापुर (अयोध्या) । शुक्रवार को बीकापुर विकासखंड क्षेत्र के 6 समितियों को मिलाकर चुने गए मंडल संचालक सदस्य बैंक प्रतिनिधि, इफको, क्रय विक्रय, उपभोक्ता भंडार, कोऑपरेटिव फेडरेशन, के मंडल संचालक सदस्यों पर सहकारी साधन समिति परिसर में 11:00 से 12:00 बजे तक नामांकन पत्र दाखिल किया गया एक एक नामांकन पत्र दाखिल होने से सभी पदों पर निर्वाचन अधिकारी कमलेश वर्मा के द्वारा निर्विरोध घोषित किया गया और उन्हें प्रमाण पत्र भी दिया गया।
निर्विरोध चुने जाने से सभी मंडल संचालक सदस्यों में एक दूसरे को मुंह मीठा कर बधाई दिया। सहकारी संघ खजुरहट पर अध्यक्ष समेत मंडल संचालक सदस्यों का चुनाव निर्विरोध निर्वाचित घोषित किया गया जिसमें अध्यक्ष पद राजीव सिंह, उपाध्यक्ष राजकुमार वर्मा, मंडल संचालक सदस्यों में भरतराम,रेखा श्रीवास्तव, प्रशांत पाण्डेय, गुरुदत्त, शासन से मनोनीत सुनील मिश्रा,नीलम वर्मा,ओम प्रकाश,अजय कुमार वर्मा बनाएं गये।वही बीकापुर ,कटारी रसूलपुर, मजरुउद्दीनपुर,कोछा खजुरहट समितियों के मंडल संचालक सदस्य जो बैंक प्रतिनिधि क्रय विक्रय उपभोक्ता भंडार कोऑपरेटिव फेडरेशन इफको में मंडल संचालक सदस्य पद के लिए निर्विरोध निर्वाचित किए गए हैं जिसमें बैंक प्रतिनिधि पवन कुमार ओम प्रकाश पंकज कुमार एक अन्य नाम शामिल है, क्रय विक्रय सतीश कुमार मिश्रा ओम प्रकाश ,उपभोक्ता भंडार श्रीमती सीमा वर्मा, राम गोपाल राम भवन वर्मा, कोऑपरेटिव फेडरेशन मस्तराम बर्मा मनजीत कुलदीप कुमार वर्मा मुकेश कुमार वर्मा , इफको पवन कुमार चौरसिया राजकुमार वर्मा धर्मचंद वर्मा घोषित किए गए।
सहकारी संघ खजुराहट अध्यक्ष पद पर निर्विरोध निर्वाचित हुए राजीव सिंह ने कहा कि सभी मंडल संचालक सदस्यों को साथ में लेकर सहकारी संघ खजुरहट काफी दिनों से बंद को शीघ्र चालू कराने का प्रयास करेंगे और इससे मिलने वाली सुविधाएं किसान तक पहुंचाने का कार्य किया जाएगा। निर्वाचित हुए मंडल संचालक सदस्य को हार्दिक शुभकामनाएं भी दी गई।