खडडा पुलिस ने नकली अवैध शराब बनाने वाले गैंग का किया पर्दाफाश
कुशीनगर । कुशीनगर की खडडा पुलिस ने नकली अवैध शराब बनाने वाले गैंग का पर्दाफाश, करते हुए 350 लीटर अपमिश्रित शराब, स्प्रीट, 02 मोटरसाइकिल व 1070 देशी शराब की खाली शीशी बिना रैपर, 117 पीस इम्पिरिल ब्लू 375 एमएमल मिलवाटी अग्रेजी शराब, 27 पीस रायल स्टेज 180 एमएल, 05 कि0ग्रा0 यूरिया व 3 कि0ग्रा0 नौशादर ,बड़े बड़े गैलनो मे कच्ची शराब के साथ एक शराब तस्कर को ,सालिकपुर गाँव के पास गंडक दियारा से धर दबोचा है।
इस धंधे में शामिल दो अन्य लोग फरार हो गये ,पुलिस उनकी तलाश कर रही है। गिरफ्तार किए गये तस्कर की पहचान मनोज चौहान ग्राम पुरैनी थाना रामपुर कारखाना जिला देवरिया उत्तर प्रदेश के रूप मे हुई है।
इसके विरूद्ध धारा 60/63/72 आब0 अधि0 व 272 भादवि में अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है । पर्दाफाश करने वाले खडडा के थानाध्यक्ष/ इन्सपेक्टर अमित शर्मा ने बताया कि नकली शराब तैयार कर असली बता तस्कर यूपी विहार के सीमा वर्ती क्षेत्रों में खपाते थे ।
यह स्वास्थ्य के लिए अत्यंत घातक है ,इससे जान भी जा सकती है।सीमावर्ती क्षेत्रों सहित गंडक दियारा मे पुलिस लगातार नजर रख रही है ,अवैध कार्य करने वाले बच नहीं पाएंगे।
बरामदगी/गिरफ्तारी करने वाली टीम प्र0नि0 अमित शर्मा ,उ0नि0 प्रमोद कुमार गौतम ,उ0नि0 अखिलेश सिंह,हे0का0 रणधीर राव ,का0 श्रवण कुमार,का0 शशिकेश गोस्वामी का0 सचिन कुमार ,का0 दीपक यादव सभी थाना खडडा जनपद कुशीनगर